trendingNow12782208
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

3 करोड़ सैलरी, बुर्ज खलीफा से भी शानदार होगा नजारा, फिर क्यों नहीं करना चाहता कोई ये नौकरी

High Salary Job: अगर आप धांसू सैलरी यानी करोड़ों रुपये सालाना वेतन वाली नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके ही लिए है. हालांकि इस नौकरी के लिए कंपनी को सही कैंडिडेट नहीं मिल रहे हैं. इलिजबल कैंडिडेट कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

3 करोड़ सैलरी, बुर्ज खलीफा से भी शानदार होगा नजारा, फिर क्यों नहीं करना चाहता कोई ये नौकरी
Shwetank Ratnamber|Updated: Jun 01, 2025, 06:36 PM IST
Share

Job pays ₹3 crore a year: दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश हो जहां नौकरियों यानी जॉब की किल्लत न हो. सुपरपावर अमेरिका से लेकर यूरोप और इंडिया तक रोजगार की मारामारी है. कहीं स्किल न होने से लोग बेरोजगार हैं तो लाखों कैंडिडेट ऐसे भी हैं जो हाइली क्वालिफाइड या ओवर क्वालिफाइड होने के बावजूद छोटी-मोटी नौकरी करके गुजारा कर रहे हैं. अच्छी नौकरी की तलाश की खबरों के बीच एक कंपनी ने तीन करोड़ रुपये सालाना की नौकरी का विज्ञापन पोस्ट किया तो मानो वेबसाइट डाउन होने की नौबत आ गई.

पैसा ही पैसा होगा...

कहां की है ये कंपनी और कहां है इसका ऑफिस और क्या करना होगा इस हाई सैलरी वाली जॉब में ये आपको बताने से पहले बस इतना जान लीजिए कि सेलेक्शन हो गया तो मजा ही आ जाएगा. ये भी संभव है कि आपको 'फिर हेराफेरी' फिल्म का वो डॉयलॉग याद आ जाए- पैसा ही पैसा होगा... बाबू भैया.  

कंपनी MNC है यानी दुनियाभर में हैं इसके ऑफिस और आउटलेट्स

यहां बात 'स्टारबक्स' कंपनी की जो विमान के लिए व्यापक अनुभव वाले पायलट की तलाश कर रही है, जिसके लिए उसे 360,000 डॉलर यानी सालाना तीन करोड़ रुपये से ज्यादा रुपया मिलेगा. दरअसल कॉफी चेन स्टारबक्स, लैटे और फ्रेश ब्रू से अलग एक नई भूमिका के लिए योग्य कैंडिडेट्स की भर्ती करना चाह रही है, जिसके लिए उसे इतना हाईफाई वेतन मिलेगा.

अगर आपके पास है योग्यता को कर सकते हैं अप्लाई

हालांकि इसके लिए व्यापक उड़ान अनुभव की आवश्यकता होगी. कंपनी अपने विमान को उड़ाने के लिए एक पायलट को काम पर रख रही है, जो देश-विदेश में इसके एंबैसडर के रूप में काम करे. आपको बताते चलें कि इस भूमिका के लिए स्टारबक्स बरिस्ता को आम तौर पर एक साल में मिलने वाली राशि से 10 गुना अधिक वेतन मिलता है. 

अपनी साइट पर एक लिस्टिंग में, स्टारबक्स ने अपनी कंपनी के विमान के लिए कैप्टन-पायलट-इन-कमांड की जॉब के लिए जरूरी योग्यताएं होने की जानकारी साझा की है. लिस्टिंग में लिखा है कि उम्मीदवार को उसे सौंपे गए विमान को उड़ाने के साथ उसके केबिन क्रू का भी ध्यान रखना होगा. उसे प्रीफ़्लाइट प्लानिंग को निर्देश देने होंगे और यथासंभव सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करनी होगी.

इस रोल में आपके पास 5000 घंटे तक विमान उड़ाने का अनुभव होना चाहिए. वहीं कॉर्पोरेट फ़्लाइट डिपार्टमेंट में बतौर कैप्टन 5 साल का एक्सपीरिएंस ज़रूरी है. आपके पास एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट सर्टिफ़िकेट, फर्स्ट क्लास का मेडिकल सर्टिफ़िकेट, वैध पासपोर्ट और FCC-प्रतिबंधित रेडियो ऑपरेटर परमिट भी होना चाहिए. इस पद के लिए जो सैलरी ऑफर हो रही है वो दूसरी कंपनी की सैलरी से 10 गुना अधिक है.

कंपनी को इस पोस्ट के लिए ऐसे आवेदकों की जरूरत है जिनकी इमेज 'स्टारबक्स कॉफी कंपनी को सकारात्मक रूप से दर्शाती हो'. वहीं कैंडिडेट  का स्मार्ट और सामान्य शिष्टाचार में निपुण होना चाहिए. एक स्टारबक्स कैप्टन - पायलट-इन-कमांड के रूप में, आप दुनिया भर में स्टारबक्स कॉफी कंपनी के ब्रांड और कर्मचारियों के गौरव और व्यावसायिकता का प्रतिनिधित्व करना होगा. लिस्टिंग में ये भी लिखा है कि कैप्टन यात्रियों के लिए कंपनी के सबसे दृश्यमान और अहम प्रतिनिधियों में से एक है.

बॉस से पड़ सकता है पाला!

कंपनी के सीईओ काम के सिलसिले में आए दिन एयर ट्रैवल करते हैं. संभव है कि आपको सीईओ के साथ काम करना पड़े. लिहाजा नौकरी इतनी हलुआ भी नहीं जितना लोग समझ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इसरी खूब चर्चा हो रही है.

 

Read More
{}{}