Handshake confusion UK PM Keir Starmer: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पीएम कीर स्टार्मर के एक वीडियो की वजह से उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. डेलीमेल डॉट को डॉड यूके में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर कीर स्टारमर को G7 शिखर सम्मेलन में एक अजीबोगरीब पल का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के चक्कर में एक दक्षिण कोरियाई दुभाषिया यानी ट्रांसलेटर से अभिवादन करने लगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे-म्युंग को छोड़कर उनके ट्रांसलेटर से हाथ मिलाने की घटना उसी समय कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.
Keir Starmer mistakenly shakes hands with a Korean interpreter instead of the President of South Korea (2025) pic.twitter.com/OYDjij1aJ1
— insane moments in british politics (@PoliticsMoments) June 18, 2025
G7 समिट के दौरान हुई ये घटना
ये घटना 17 जून 2025 को कनाडा के कनानास्किस में हुए G7 समिट के दौरान हुई. स्टार्मर जो एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के गिराए हुए ट्रेड डील पेपर्स उठाने की वजह से चर्चा में भी थे, इस बार ट्रांसलेटर से हाथ मिलाने के चक्कर में फिर सुर्खियों में आ गए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि स्टार्मर बड़े कॉन्फिडेंस के साथ ट्रांसलेटर से हाथ मिलाते हैं, लेकिन जैसे ही पीछे से असली राष्ट्रपति ली जे-म्युंग आए उनका चेहरा देखने लायक था. इसके बाद दोनों नेता फोटो के लिए सही जगह ढूंढने लगे. यह सब कुछ कैमरे में कैद हो गया जो खूब वायरल है.
Another Keir Starmer blunder as he shook the Translators hand rather than the South Korean President pic.twitter.com/OiRcLo1zLl
— Grifty (@TheGriftReport) June 18, 2025
सरकार ने बताया कोई गलती नहीं हुई
हालांकि इस मामले में ब्रिटेन की नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने दावा किया कि कोई गलती नहीं हुई, लेकिन वीडियो तो कुछ और ही कह रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस मोमेंट का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. कोई लिख रहा है, "स्टार्मर भाई, पहले चेहरा तो देख लिया करो!" तो कोई कह रहा, "ये तो गजब की बेइज्जती हो गई!" ट्विटर पर #StarmerGaffe ट्रेंड कर रहा है.