trendingNow12808692
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

गजब बेइज्जती है भाई! ट्रांसलेटर को समझ लिया कोरिया का राष्ट्रपति, लपककर मिलाया हाथ, ब्रिटेन PM की पूरी दुनिया में उड़ रही खिल्ली, देखें Video

Keir Starmer Hand-shake Video: कनाडा में G7 समिट के दौरान ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर की एक गलती ने उन्हें पूरी दुनिया में एक अलग तरह से चर्चा में ला दिया है. अनजाने में स्टार्मर ने एक ट्रांसलेटर को कोरियाई राष्ट्रपति समझ लिया, जिसके बाद वह उससे हाथ भी मिलाने लगे. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो.

गजब बेइज्जती है भाई! ट्रांसलेटर को समझ लिया कोरिया का राष्ट्रपति, लपककर मिलाया हाथ, ब्रिटेन PM की पूरी दुनिया में उड़ रही खिल्ली, देखें Video
krishna pandey |Updated: Jun 20, 2025, 11:01 AM IST
Share

Handshake confusion UK PM Keir Starmer: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पीएम कीर स्टार्मर के एक वीडियो की वजह से उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. डेलीमेल डॉट को डॉड यूके में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर कीर स्टारमर को G7 शिखर सम्मेलन में एक अजीबोगरीब पल का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के चक्कर में एक दक्षिण कोरियाई दुभाषिया यानी ट्रांसलेटर से अभिवादन करने लगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे-म्युंग को छोड़कर उनके ट्रांसलेटर से हाथ मिलाने की घटना उसी समय कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.

G7 समिट के दौरान हुई ये घटना
ये घटना 17 जून 2025 को कनाडा के कनानास्किस में हुए G7 समिट के दौरान हुई. स्टार्मर जो एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के गिराए हुए ट्रेड डील पेपर्स उठाने की वजह से चर्चा में भी थे, इस बार ट्रांसलेटर से हाथ मिलाने के चक्कर में ‌फिर सुर्खियों में आ गए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि स्टार्मर बड़े कॉन्फिडेंस के साथ ट्रांसलेटर से हाथ मिलाते हैं, लेकिन जैसे ही पीछे से असली राष्ट्रपति ली जे-म्युंग आए उनका चेहरा देखने लायक था. इसके बाद दोनों नेता फोटो के लिए सही जगह ढूंढने लगे. यह सब कुछ कैमरे में कैद हो गया जो खूब वायरल है. 

सरकार ने बताया कोई गलती नहीं हुई
हालांकि इस मामले में ब्रिटेन की नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने दावा किया कि कोई गलती नहीं हुई, लेकिन वीडियो तो कुछ और ही कह रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस मोमेंट का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. कोई लिख रहा है, "स्टार्मर भाई, पहले चेहरा तो देख लिया करो!" तो कोई कह रहा, "ये तो गजब की बेइज्जती हो गई!" ट्विटर पर #StarmerGaffe ट्रेंड कर रहा है.

Read More
{}{}