trendingNow12843256
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

DNA: गुड़िया या शैतान? दुनिया में मचाई खलबली, इंटरनेट पर दावा- घर में लाए तो फैलेगी मनहूसियत, जला दो

Labubu Doll Evil: लबूबू गुड़िया की बिक्री की सबसे बड़ी वजह है, इसका सेलेब्रिटीज से कनेक्शन. दुनिया के कई सेलेब्रिटीज सार्वजनिक आयोजनों में इस गुड़िया के साथ नजर आ चुके हैं, जिसकी वजह से कि ये गुड़िया अब स्टेटस सिंबल बन चुकी है.

DNA: गुड़िया या शैतान? दुनिया में मचाई खलबली, इंटरनेट पर दावा- घर में लाए तो फैलेगी मनहूसियत, जला दो
Rachit Kumar|Updated: Jul 16, 2025, 11:20 PM IST
Share

Labubu Doll News: सोशल मीडिया पर एक दावा जमकर वायरल हो रहा है,जिसका हकीकत में शायद कोई वजूद ना हो. लेकिन सोशल मीडिया पर ये दावा जंगल में आग की तरह फैल रहा है. ये दावा जुड़ा है एक ऐसी गुड़िया से, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि ये गुड़िया जिस घर में होगी वहां शैतानी ताकतों का निवास होगा और बदकिस्मती आएगी. इतना ही नहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये गुड़िया दरअसल एक प्राचीन शैतान की दूत है.एक गुड़िया को लेकर सोशल मीडिया पर इतना हो हल्ला क्यों हो रहा है, चलिए आपको बताते हैं. 

इस गुड़िया का नाम है लबूबू. सोशल मीडिया पर लबूबू से जुड़े दावों में कहा जा रहा है कि लबूबू डॉल को घर में रखने से बदकिस्मती आएगी. इसी वजह से इस गुड़िया को घर से बाहर फेंक देना चाहिए. बाहर फेंकने के लिए भी. एक शर्त लगा दी गई है कि गुड़िया को अपने हाथों से घर के बाहर नहीं करना है. अगर कोई मेहमान या जानकार गुड़िया को घर की चारदीवारी के बाहर ले जाए तो ज्यादा बेहतर है.

क्या नेगेटिव कैंपेन है वजह?

आखिर एक गुड़िया को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे दावे क्यों किए जा रहे हैं. कुछ लोगों का  मानना है कि शैतानी ताकतों और बदकिस्मती से जुड़े ये दावे HIDDEN NEGATIVE PR CAMPAIGN भी हो सकते हैं यानी लबूबू गुड़िया को बाजार में बदनाम करने की कोशिश. आखिर एक गुड़िया के ब्रांड को क्यों बदनाम किया जाएगा.ये समझने के लिए आपको लबूबू ब्रांड की कामयाबी का सफर जरूर देखना चाहिए.

2019 में किया गया था लॉन्च

इस गुड़िया को चीन की एक कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था. लेकिन 2019 से 2022 के बीच बाजार और व्यापार कोविड से प्रभावित रहे तो लबूबू का बिजनेस काफी ज्यादा नहीं बढ़ पाया. लेकिन 2023 में लबूबू का क्रेज बढ़ने लगा.वर्ष 2023 से इस गुड़िया की बिक्री में 1200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज गई थी.वर्ष 2024 में कंपनी ने डॉल बेचकर 35 हजार करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो वर्ष 2025 में बढ़कर  तकरीबन 18 लाख करोड़ रुपए  तक पहुंच गई है. इन आंकड़ों को देखकर शायद आपके अंदर सवाल उठ रहा होगा कि दुनिया में इस गुड़िया का इतना क्रेज क्यों हैं. इस सवाल का जवाब भी जान लीजिए.

सेलेब्स के बीच बेहद पॉपुलर

लबूबू गुड़िया की बिक्री की सबसे बड़ी वजह है, इसका सेलेब्रिटीज से कनेक्शन. दुनिया के कई सेलेब्रिटीज सार्वजनिक आयोजनों में इस गुड़िया के साथ नजर आ चुके हैं, जिसकी वजह से कि ये गुड़िया अब स्टेटस सिंबल बन चुकी है. दूसरी बड़ी वजह है कि इस गुड़िया के कुछ चुनिंदा COLLECTIBLE VERSION लॉन्च किए गए. यानी कंपनी ने लबूबू के कुछ सीमित मॉडल लॉन्च किए, जिसकी वजह से गुड़िया खरीदने वालों के बीच होड़ मच गई और जानकारों के मुताबिक गुड़िया की मांग बढ़ने की एक वजह BLIND BOX MARKETING भी है.यानी ग्राहक को ये पता नहीं चलता...कि पैकिंग के अंदर कौनसी गुड़िया मौजूद है...जो ग्राहकों के बीच उत्सुकता बढ़ा देती है.

डिजाइनर बोले- बस फैंटसी को शक्ल दी

बाजार के जानकारों का मानना है कि इस गुड़िया से जुड़ी मार्केटिंग और उत्सुकता ही लबूबू डॉल्स की लोकप्रियता की वजह बनी है. लेकिन इस गुड़िया को डिजाइन करने वाले आर्टिस्ट कासिंग लुंग बार बार एक ही बात कहते हैं. उन्होंने लबूबू को व्यापार के लिए नहीं बनाया था. उनका मकसद सिर्फ अपनी FANTASY को चित्रों की शक्ल देना था और जिस तरह लोगों को ये गुड़िया पसंद आई. उसने बता दिया कि आज भी इंसान फंतासियों में जीना पसंद करता है. ऐसी फंतासियां जो आगे चलकर वैज्ञानिक अविष्कार या लबूबू जैसी आर्थिक क्रांति में बदल जाती हैं.

Read More
{}{}