trendingNow12665562
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

फ्लाइट में कपल के पास 'डेड बॉडी' रख दी, लैंडिंग के समय पता चला...अब कतर एयरवेज ने कही गुस्सा दिलाने वाली बात

Qatar Airways: कपल ने बताया कि उन्होंने सीट बदलने के लिए कहा था लेकिन उन्हें शव के पास ही बैठना पड़ा. उन्होंने करीब चार घंटे तक शव के पास सफर किया और लैंडिंग के बाद भी शव वहीं रखा रहा. जब एंबुलेंस और पुलिस आई तब जाकर शव को हटाया गया.

फ्लाइट में कपल के पास 'डेड बॉडी' रख दी, लैंडिंग के समय पता चला...अब कतर एयरवेज ने कही गुस्सा दिलाने वाली बात
Gaurav Pandey|Updated: Mar 01, 2025, 01:48 PM IST
Share

Dead Body In Flight: हवाई सफर को आमतौर पर आरामदायक और कम समय वाला माना जाता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से दोहा जा रही कतर एयरवेज की एक फ्लाइट में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने यात्रियों को असहज कर दिया. एक ऑस्ट्रेलियाई कपल ने आरोप लगाया कि फ्लाइट के दौरान एक महिला की मौत हो जाने के बाद उनकी सीट के पास ही शव को रख दिया गया. इस घटना के बाद दुनियाभर में चर्चा शुरू हो गई. इतना ही नहीं एयरवेज को सफाई तक देनी पड़ गई है.

महिला यात्री की अचानक मौत हो गई..
असल में इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलबर्न से दोहा की 14 घंटे की उड़ान के दौरान एक महिला यात्री की अचानक मौत हो गई. कतर एयरवेज के क्रू मेंबर्स ने शव को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन विमान में जगह की कमी के कारण उन्होंने महिला के शव को एक कंबल से ढककर उसी सीट पर रख दिया जहां पहले से एक दंपति बैठा था. यात्री मिशेल रिंग ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को बताया कि क्रू ने पहले शव को बिजनेस क्लास में ले जाने की कोशिश की लेकिन महिला का शरीर भारी होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका.

शव के पास ही बैठना पड़ा..
मिशेल रिंग ने आगे बताया कि उन्होंने सीट बदलने के लिए कहा था लेकिन उन्हें शव के पास ही बैठना पड़ा. उन्होंने करीब चार घंटे तक शव के पास सफर किया और लैंडिंग के बाद भी शव वहीं रखा रहा. जब एंबुलेंस और पुलिस आई तब जाकर शव को हटाया गया. इस दौरान जब अधिकारियों ने कंबल हटाया तो स्थिति और भी भयावह हो गई. मिशेल की पत्नी ने कहा कि वह पहले से ही हवाई यात्रा को लेकर घबराई रहती हैं और इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए कोई बेहतर प्रोटोकॉल होना चाहिए.

मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही
घटना को लेकर विवाद बढ़ने पर कतर एयरवेज ने सफाई देते हुए कहा कि उनके क्रू मेंबर्स ने हालात को संभालने में पूरी सतर्कता बरती और मृतक के परिवार को पूरी सहायता दी गई. एयरलाइन ने कहा कि उन्होंने प्रभावित यात्रियों के लिए भी समर्थन और मुआवजे की व्यवस्था की है. हालांकि इस घटना ने फ्लाइट में यात्रियों की सुरक्षा और इमरजेंसी प्रोटोकॉल को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. फोटो एआई

Read More
{}{}