trendingNow12666819
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

अमेरिका से नहीं बनी बात, अब ब्रिटेन, फ्रांस रोकेंगे रूस- यूक्रेन युद्ध! क्या है जेलेंस्की से मुलाकात के मायने

London News: व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद जेलेंस्की ने लंदन में यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की. इस यूक्रेन से युद्ध विराम पर सहमति बनी.

अमेरिका से नहीं बनी बात, अब ब्रिटेन, फ्रांस रोकेंगे रूस- यूक्रेन युद्ध! क्या है जेलेंस्की से मुलाकात के मायने
Abhinaw Tripathi |Updated: Mar 02, 2025, 06:06 PM IST
Share

London News: व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस ने दुनिया भर की निगाहों को अपनी तरफ खींचा है. बहस के बाद समझौता रद्द हो गया. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ब्रिटेन, फ्रांस के जरिए रूस से हो रहे युद्ध पर रोक लगाने की कोशिश में जुटे हैं. ट्रंप से बहस के बाद वो लंदन पहुंचे यहां बैठक हुई और पता चला है कि ब्रिटेन,  फ्रांस और यूक्रेन एक युद्धविराम योजना पर काम करने के लिए सहमत हो गए हैं. 

युद्धविराम योजना पर काम
ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन एक युद्धविराम योजना पर काम करने के लिए सहमत हो गए हैं, जिसे अमेरिका के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.  ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने यह जानकारी दी. स्टॉर्मर ने कहा कि यह योजना चार देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद सामने आई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में हुई तीखी बहस के एक दिन बाद यह योजना सामने आई है. प्रधानमंत्री ने बताया कि उनका मानना ​​है कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन में स्थायी शांति चाहते हैं. उन्होंने अपना यह दावा दोहराया कि इसे कायम रखने के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी की आवश्यकता होगी.

शिखर सम्मेलन की मेजबानी 
स्टॉर्मर यूक्रेन पर चर्चा के लिए रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं. यह यूक्रेन में शांति की संभावना को आगे बढ़ाने वाले एक सप्ताह तक चले कूटनीति प्रयासों का दौर था. लेकिन, रविवार को यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में ‘ओवल ऑफिस’ की घटना छाई रही. जब ट्रंप और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ‘ओवल ऑफिस’ में जेलेंस्की पर अमेरिकी समर्थन के प्रति पर्याप्त रूप से आभारी न होने का आरोप लगाया था. 

क्या बोले प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. स्टॉर्मर ने कहा, “हमारे पास यूक्रेन में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आने का अवसर है, जो उनकी संप्रभुता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा. अब समय आ गया है कि हम यूक्रेन के लिए सर्वोत्तम परिणाम की गारंटी देने, यूरोपीय सुरक्षा की रक्षा करने तथा हमारे सामूहिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एकजुट हों. इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, कनाडा, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल होंगे. तुर्की के विदेश मंत्री, नाटो महासचिव तथा यूरोपीय आयोग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष भी इसमें भाग लेंगे.

हुई थी तीखी बहस
इससे पहले, वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में हुई तीखी बहस के एक दिन बाद ब्रिटेन आए यूक्रेन के राष्ट्रपति को ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने गले लगाया और कहा कि उन्हें देश का अटूट समर्थन प्राप्त है. जेलेंस्की शनिवार को जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ पहुंचे तो वहां बाहर एकत्र लोग उनके समर्थन के नारे लगा रहे थे. स्टॉर्मर ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को गले लगाया और वह उन्हें अंदर ले गए.

ब्रिटेन का समर्थन
दोनों नेताओं की मुलाकात लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक की पूर्व संध्या पर हुई. इस बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि अगर अमेरिका यूक्रेन से समर्थन वापस ले लेता है तो यूरोपीय देश यूक्रेन और खुद की रक्षा कैसे कर सकते हैं. स्टॉर्मर ने युद्धग्रस्त देश के नेता से कहा, “और जैसा कि आपने बाहर सड़क पर नारो के जरिए सुना, आपको पूरे ब्रिटेन में समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा, “हम आपके साथ, यूक्रेन के साथ खड़े हैं, भले ही इसमें (युद्ध में) कितना भी समय लगे. जेलेंस्की ने उन्हें और ब्रिटेन के लोगों को उनके समर्थन और दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया. (भाषा)

Read More
{}{}