Los Angeles Protest: अमेरिका के सबसे बड़े प्रांत कैलीफोर्निया में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अभियान इतना भयानक हो जाएगा, ये किसी ने सोचा नहीं था. आगजनी और लूटपाट से बिगड़ते हालातों के बीच लॉस एंजिलिस के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप और कैलीफोर्निया में डेमोक्रेट गवर्नर न्यूजोम के बीच तकरार से शहर में हालात और नाजुक नजर आ रहे हैं. अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क, अटलांटा और शिकागो में भी अप्रवासियों के मुद्दे पर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
अवैध अप्रवासियों को देश से निकलने का वादा कर सत्ता में आए ट्रंप ने पीछे न हटने का ऐलान किया है. लास एंजिलिस में 2600 से ज्यादा नेशनल गार्ड्स को मोर्चे पर लगा दिया गया है. मरीन कमांडो भी तैनात किए गए हैं. कैलीफोर्निया की गवर्नर ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है. लास एंजिलिस में लगातार पांचवें दिन हिंसक घटनाएं हुई हैं.ये हिंसा पांच दिन पहले अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों द्वारा अवैध अप्रवासियों के घर छापेमारी से शुरू हुई.
Apple store in downtown LA being looted tonight pic.twitter.com/3k5i7wKiSG
— Brendan Gutenschwager (@BGOnTheScene) June 10, 2025
पुलिस इन हिंसक प्रदर्शनों के बीच 197 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन हिंसा और आगजनी नहीं रुके. मंगलवार रात को नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने एप्पल आईफोन स्टोरी, जॉर्डन, एडिडास जैसे नामी ब्रांड वाली कंपनियों के शोरूम में धावा बोल दिया और करोड़ों का सामान लूट ले गए. कई सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बनाया गया है. लूटपाट के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उपद्रवी स्टोर्स से महंगा फोन, एसी-टीवी जैसे सामान उठाकर भाग रहे हैं.
अपने ही प्रांत पर कर दी चढ़ाई- कैलीफोर्निया गवर्नर
कैलीफोर्निया गवर्नर गेविन न्यूजोम ने कहा कि ये लोकतंत्र पर हमला है. राष्ट्रपति ने अपने ही देश के एक प्रांत पर शर्मनाक चढ़ाई कर दी. न्यूजोम वर्ष 2028 में डेमोक्रेट की ओर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के दावेदार भी हैं. उन्होंने कहा कि अप्रवासियों के खिलाफ छापेमारी में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स को बुलाना सत्ता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है. डेमोक्रेट समर्थकों ने मैक्सिको और अन्य देशों के अप्रवासियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए उनके झंडे लहराए. लास एंजिलिस के मेयर कारेन बास ने डाउनटाउन लास एंजिलिस ने कहा कि लूटपाट के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू रहेगा.
रोजाना दो हजार अवैध अप्रवासी गिरफ्तार
उधर, डोनाल्ड ट्रंप अपने रुख पर कायम हैं. उन्होंने चुनावी वादा याद करते हुए कहा कि अमेरिकी सीमाओं पर तैनात और देश के लिए खून-पसीना बहाने वाले सैनिकों के लिए ये सम्मान है. हम देश में अवैध घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अमेरिकी गृह विभाग का कहना है कि हम रोजाना दो हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार कर रहे हैं. जबकि 2024 में जो बाइडेन के वक्त ये संख्या 300 के करीब थी. सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों को रास्तों से खदेड़ रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी में जुटे हैं.मंगलवार को 700 से ज्यादा मरीन कमांडो लास एंजिलिस के सील बीच एरिया में उतरे. 2100 के करीब एनएसजी जवान पहले ही तैनात हैं.