trendingNow12743251
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने 15 घंटे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बनाया विश्व रिकॉर्ड, भारत पर क्या बोला? माफी की उठी मांग

Maldives president holds record 15-hour press conference: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नया रिकॉर्ड बनाया है, तो दूसरी तरफ भारत को लेकर दिए बयान पर अब उन्हें माफी मांगने की मांग का सामना करना पड़ रहा है. जानें पूरी खबर.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने 15 घंटे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बनाया विश्व रिकॉर्ड, भारत पर क्या बोला? माफी की उठी मांग
krishna pandey |Updated: May 05, 2025, 11:41 AM IST
Share

maldives president mohamed muizzu press conference:  मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने  लगातार 14 घंटे 54 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जो अब तक किसी भी राष्ट्राध्यक्ष द्वारा की गई सबसे लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस मानी जा रही है. राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, इस रिकॉर्ड ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के 14 घंटे के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने लगभग 15 घंटे तक चली प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ इतिहास रच दिया. उनके दफ्तर ने रविवार को बताया कि इस मैराथन प्रेस कॉन्फ्रेंस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के 14 घंटे के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

14 घंटे 54 मिनट तक चली प्रेस कॉन्फ्रेंस
46 साल के मुइज्जू ने शनिवार सुबह 10 बजे (0500 GMT) यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की, जो 14 घंटे 54 मिनट तक चली. इस दौरान केवल नमाज के लिए छोटे-छोटे ब्रेक लिए गए. उनके दफ्तर के बयान के मुताबिक, "कॉन्फ्रेंस आधी रात के बाद तक चली, जो किसी राष्ट्रपति द्वारा बनाया गया नया विश्व रिकॉर्ड है. 

मुइज्जू ने पत्रकारों के सवालों का लगातार जवाब दिया
यह आयोजन विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया गया था. मुइज्जू ने प्रेस की अहम भूमिका को स्वीकार करते हुए तथ्यपूर्ण, संतुलित और निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर दिया. उन्होंने पत्रकारों के जरिए जनता से आए सवालों के भी जवाब दिए. मुइज्जू जो 2023 में सत्ता में आए हैं. उन्होंने इस मौके पर मालदीव के 2025 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में दो स्थान ऊपर चढ़कर 180 देशों में 104वें स्थान पर पहुंचने का जश्न भी मनाया. यह रैंकिंग 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' (RSF) द्वारा प्रकाशित की गई है.

मोहम्मद मुइज़ू की आलोचना, माफी की मांग
मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने शनिवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू की आलोचना की, जिन्होंने दावा किया था कि भारत से संबंधित समझौतों को लेकर "कोई गंभीर चिंता नहीं" है, उन्होंने उन पर राजनीतिक दोहरे मापदंड अपनाने और अपने चुनाव अभियान के दौरान जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि भारत और मालदीव, दोनों देशों के लोगों से मोहम्मद मुइज्जू को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनके कैम्पेन ने दोनों देशों के संबंध को नुकसान पहुंचाया है. अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि मोहम्मद मुइज्जू ने 2023 के चुनाव में लगातार भारत पर आक्रमणता दिखाई. भारत के साथ हुए समझौतों ने मालदीव की अखंडता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाया है.

Read More
{}{}