trendingNow12697072
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

'मारने की कोशिश की गई थी..', विदेश में भाषण दे रहीं ममता के मंच पर हंगामा, लगे GO BACK के नारे

Mamata Banerjee: ममता ने विरोध कर रहे लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि आप बंगाल जाएं और अपनी राजनीतिक पार्टी को मजबूत करें फिर मुझसे सवाल करें. पहले मेरी तस्वीर देखिए कि कैसे मुझे मारने की कोशिश की गई थी.

'मारने की कोशिश की गई थी..', विदेश में भाषण दे रहीं ममता के मंच पर हंगामा, लगे GO BACK के नारे
Gaurav Pandey|Updated: Mar 28, 2025, 07:35 AM IST
Share

Mamata Oxford speech: इन दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विदेशी दौरे पर हैं. अभी पीछे ही दिनों लंदन की सड़कों पर वे मॉर्निंग वॉक करती नजर आईं थीं. इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है. हुआ यह कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में दिए गए भाषण के दौरान ममता को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. इस दौरान कुछ छात्रों ने उनसे तीखे सवाल पूछे और Go Back Mamata के नारे भी लगाए. ममता बनर्जी ने इन विरोधों के जवाब में 1990 के दशक की अपनी एक तस्वीर दिखाई जिसमें उनके सिर पर पट्टी बंधी थी. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष में रहते हुए उनकी हत्या की कोशिश की गई थी.

'इसे राजनीतिक मंच न बनाएं'
असल में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान विवाद तब शुरू हुआ जब एक दर्शक ने उनसे पश्चिम बंगाल में हुए लाखों करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर सवाल पूछा. ममता इस सवाल का जवाब दे ही रही थीं कि तभी एक अन्य दर्शक ने बीच में कुछ और पूछ लिया. इसके बाद कुछ लोगों ने उनसे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर के मामले पर भी सवाल पूछे. इस पर ममता ने कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और केंद्र सरकार के पास है. इसे राजनीतिक मंच न बनाएं.

'ममता बनर्जी वापस जाओ के नारे'

ममता ने विरोध कर रहे लोगों पर हमला बोलते हुए कहा कि आप बंगाल जाएं और अपनी राजनीतिक पार्टी को मजबूत करें फिर मुझसे सवाल करें. पहले मेरी तस्वीर देखिए कि कैसे मुझे मारने की कोशिश की गई थी. इस दौरान कुछ दर्शकों ने बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे व्यवहार पर सवाल उठाया जिस पर ममता ने जवाब दिया कि मैं सभी धर्मों के लिए हूं, हिंदू और मुसलमान सभी मेरे लिए समान हैं. हालांकि इस जवाब के बाद कुछ छात्रों ने ममता बनर्जी वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया SFI-UK के सदस्यों ने किया. उन्होंने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया. इस पर ममता ने पलटवार करते हुए कहा कि आप लोग हर जगह ऐसा करते हैं. आप मेरे वामपंथी मित्र और सांप्रदायिक मित्र हैं जो राजनीति करने के लिए किसी भी मंच का इस्तेमाल करते हैं. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अपने फेसबुक पर इस प्रदर्शन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

'मैं समाज को बांट नहीं सकती'

इसके अलावा अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने एकता और समावेशी विकास पर जोर देते हुए कहा कि जब मैं कुर्सी पर होती हूं तो मैं समाज को बांट नहीं सकती. हमें सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के लिए मिलकर काम करना चाहिए. एकता हमारी ताकत है और विभाजन पतन की ओर ले जाता है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को विभाजित करने में एक पल लगता है लेकिन एकता बनाए रखना कठिन कार्य है.

Read More
{}{}