भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा फैसला करते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. मगर भारत जरा सा भी घबराया हुआ नहीं है. इसी बीच सरकार से जुड़े सूत्रों ने साफ कर दिया है कि इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा. निजी मीडिया रिपोर्ट में सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया हैए कि इस टैरिफ से देश की जीडीपी को अधिकतम 0.2% तक का ही नुकसान हो सकता है. जो पूरी तरह से 'मैनेजेबल' है. FY 2024/25 में भारत की अनुमानित नाममात्र जीडीपी 330.68 लाख करोड़ रुपये है.
कृषि और डेयरी बाजारों को नहीं खोलेगी..
असल में जानकारी के मुताबिक भारत सरकार अमेरिकी दबाव में आकर अपनी कृषि और डेयरी बाजारों को विदेशी कंपनियों के लिए नहीं खोलेगी. इसमें बीफ या नॉन-वेज मिल्क जैसे उत्पाद शामिल हैं. ये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं. सरकार का जोर राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने और किसानों.. उद्यमियों.. एमएसएमई क्षेत्र के हितों को बनाए रखने पर है.
सरकार नहीं लेगी कोई जोखिम
वहीं किसानों के मुद्दे को सरकार ने अलग से प्राथमिकता दी है. रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि सरकार जीएम यानी जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलों के आयात की अनुमति नहीं देगी. कृषि और संबंधित क्षेत्र भले ही जीडीपी में 20% से कम योगदान देते हैं. लेकिन देश की लगभग आधी आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन्हीं क्षेत्रों में कार्यरत है. ऐसे में इन तबकों को नाराज करना किसी भी सरकार के लिए राजनीतिक जोखिम से भरा है.
बता दें कि यह टैरिफ ऐसे समय में लागू किया गया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत लंबे समय से अटकी हुई है. अमेरिका चाहता है कि उसके किसान और डेयरी उत्पादक भारत में अपने उत्पाद बेच सकें. लेकिन भारत इन बाजारों को खोलने से इनकार करता रहा है. 2024/25 में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार $132 अरब डॉलर रहा. जिसमें भारत से निर्यात 11.6% बढ़कर $86.51 अरब डॉलर हो गया है.
व्यापार समझौते पर बातचीत सही दिशा में
इसके बावजूद भी सरकार ने यह भी क्लियर किया है कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत सही दिशा में चल रही है. यह प्रक्रिया नवंबर 2024 से जारी है और उम्मीद है कि सितंबर या अक्टूबर तक कोई औपचारिक घोषणा हो सकती है. 25 प्रतिशत टैरिफ की समीक्षा और उसमें राहत की संभावना इसी समझौते के बाद बन सकती है. फिलहाल 7 अगस्त से यह टैरिफ लागू हो जाएगा.
FAQ:
Q1: ट्रंप के 25% टैरिफ से भारत की जीडीपी को कितना नुकसान होगा?
Ans: सरकार के मुताबिक इसका असर सिर्फ 0.2% तक सीमित रहेगा.
Q2: क्या भारत अमेरिकी दबाव में कृषि या डेयरी बाजार खोलेगा?
Ans: सरकार ने साफ किया है कि इन बाजारों में कोई ढील नहीं दी जाएगी.
Q3: किसानों और एमएसएमई पर इस फैसले का क्या असर होगा?
Ans: सरकार ने कहा है कि इन वर्गों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा.
Q4: क्या भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद है?
Ans: बातचीत सही दिशा में है और सितंबर-अक्टूबर तक समझौते की घोषणा हो सकती है.