trendingNow12675233
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Canada News: जस्टिन ट्रूडो के हाथ से छिनी कनाडा की कमान, लिबरल पार्टी ने चुन लिया नया प्रधानमंत्री; इन्हें बनाया गया नया PM

Canada News in Hindi: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो का उत्तराधिकारी मिल गया है. लिबरल पार्टी की रविवार को हुई बैठक में एक पूर्व बैंकर को नए पीएम के रूप में चुना गया है. दिलचस्प ये है कि इस पूर्व बैंकर को किसी भी तरह के विधायी कार्य का अनुभव नहीं है.  

Canada News: जस्टिन ट्रूडो के हाथ से छिनी कनाडा की कमान, लिबरल पार्टी ने चुन लिया नया प्रधानमंत्री; इन्हें बनाया गया नया PM
Devinder Kumar|Updated: Mar 10, 2025, 05:42 AM IST
Share

Canada New Prime Minister Name: कनाडा में नए पीएम का नाम फाइनल हो गया है. जस्टिन ट्रूडो की जगह मार्क कार्नी (59) अब कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. उन्होंने रविवार को लिबरल पार्टी में नेतृत्व के लिए हुई वोटिंग जीत ली. पार्टी संसदीय दल के 86 फीसदी सदस्यों ने भारी बहुमत से उन्हें अपना नया नेता चुना. इसके साथ ही वे ऐसे पहले कनाडाई पीएम बनने जा रहे हैं, जिनके पास कैबिनेट या विधायी कार्यों का कोई अनुभव नहीं है. राजनीति में आने से पहले वे केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं. 

प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद क्या बोले कार्नी?

कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनने वाले मार्क कार्नी बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं. उनका राजनीति में कोई अनुभव नहीं रहा है. लिबरल पार्टी की बैठक में बहुमत से चुने जाने के बाद मार्क कार्नी ने कहा कि वे पार्टी को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति का अनुभव न होना उनके लिए कोई बड़ी दिक्कत नहीं है. वे पूर्व बैंकर रहे हैं, इसलिए ट्रंप के साथ व्यापार वार्ता करने वे बेहद उपयुक्त व्यक्ति रहेंगे. 

'ट्रंप से निपटने में मैं सबसे उपयुक्त व्यक्ति'

कार्नी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस एक्सट्रा टैरिफ को लगाने की धमकी दे रहे हैं, उससे कनाडा की निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था डैमेज हो सकती है. ऐसे में उनका बैंकिंग का अनुभव ट्रंप की टैरिफ नीतियों से निपटने में काफी काम आएगा. मार्क कार्नी इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु कार्रवाई और वित्त पर विशेष दूत का कार्यभार संभाल रहे थे. जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद उन्होंने यूएन के जलवायु दूत पद से रिजाइन देकर कनाडाई लिबरल पार्टी के नेता का उम्मीदवार बनने का फैसला किया. 

10 साल में जो कुछ किया, उस पर गर्व- ट्रूडो

लिबरल पार्टी की बैठक में नए नेता के चयन से पहले जस्टिन ट्रूडो ने बतौर पीएम अपना आखिरी भाषण दिया. अपनी फेयरवेल स्पीच में ट्रूडो ने कहा, "मुझे गलत मत समझिए. हमने पिछले 10 सालों में जो कुछ भी किया है, उस पर हमें गर्व है. हालांकि आज की रात एक पार्टी के रूप में हमारे देश और भविष्य के बारे में हैं. उन्होंने संकेतों में ट्रंप की आर्थिक नीतियों का विरोध करते हुए कहा, 'हम एक ऐसा देश हैं जो जब भी हमें लड़ना होगा, हम आगे बढ़कर लड़ेंगे.'

Read More
{}{}