Mark Carney calls for Canada Polls: कनाडा में आखिरकार मध्यावधि चुनावों का ऐलान हो गया है. ट्रू़डो की सत्ता जा चुकी है. नए पीएम ने चुनावी घोषणा करते हुए बिगुल बजा दिया है. इसी महीने देश के प्रधानमंत्री बने मार्क कार्नी ने अगले महीने की 28 अप्रैल को समय पूर्व चुनाव कराने की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ से अर्थव्यवस्था को उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए उठाया गया कदम माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्नी का मानना है कि ट्रंप की टैरिफ धमकियों से निपटने के लिए कनाडा को एक मजबूत जनादेश हासिल करने की जरूरत है. वो काफी समय से इसके संकेत दे रहे थे.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कार्नी ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रम्प की अनुचित व्यापारिक कार्रवाइयों और हमारी संप्रभुता के प्रति उनकी धमकियों के कारण हम अपने जीवन के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं.'
मध्यावधि चुनाव की वजह पर अटकलों का दौर
आपको बताते चलें कि कनाडा में 20 अक्टूबर तक आम चुनाव होने थे, लेकिन कार्नी अपने आप को मिले उस उल्लेखनीय समर्थन का लाभ उठाना चाह रहे थे, जिसके कारण उन्हें लिबरल पार्टी का नेता और फाइनली मुल्क का प्रधानमंत्री चुना गया. ये घटनाक्रम ठीक उसी समय सामने आया है जब ट्रंप ने कनाडा को टैरिफ की धमकियां देना शुरू किया और कार्नी के पूर्ववर्ती जस्टिन ट्रूडो ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
मध्यावधि चुनावों को लेकर जारी अटकलों का दौर इस ऐलान के साथ खत्म हो गया है. माना जा रहा है कि नई सरकार न सिर्फ अमेरिकी टैरिफ का मुंह तोड़ जवाब देने के साथ कुछ अन्य देशों के साथ अपने रिश्तों की समीक्षा कर सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी पहली बार खुद भी संसद सदस्य बनने के लिए ओटावा क्षेत्र की एक सीट से चुनाव लड़ेंगे. लिबरल पार्टी’ ने शनिवार को ही इस बावत खुले संकेत दे दिए थे. यह चुनाव अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पैदा किए गए संप्रभुता को खतरे और व्यापार युद्ध की आशंका की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जा रहा है.
कौन हैं कार्नी?
लिबरल पार्टी ने अपने एक बयान में कहा था कि कार्नी ओटावा के उपनगरीय क्षेत्र नेपियन का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि ओटावा वह जगह है जहां कार्नी ने अपने परिवार का पालन-पोषण किया और अपना करियर देश की सेवा के लिए समर्पित किया. वह कनाडा के केंद्रीय बैंक के प्रमुख के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.