trendingNow12868248
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

अमेरिका के कैलिफोर्निया में तड़ातड़ चली गोलियां, 2 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

America Mass Shooting: अमेरिका में बीते दिन ग्रिफिथ एवेन्यू के पास आयोजित एक प्राइवेट पार्टी में गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में 8 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 2  की मौत हो गई.     

अमेरिका के कैलिफोर्निया में तड़ातड़ चली गोलियां, 2 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
Shruti Kaul |Updated: Aug 05, 2025, 01:25 PM IST
Share

America Shooting: अमेरिका में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में गोलीबारी की घटना हुई हुई है. इसमें 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना सोमवार 4 अगस्त 2025 की बताई जा रही है. गोलीबारी किस कारण हुई थी इसको लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों की ओर से दी गई है. बता दें कि अमेरिका में लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. 

8 लोगों को लगी गोली 
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (LPD) के अनुसार यह घटना सोमवार 4 अगस्त 2025 को तड़के करीब 1 बजे 14वें प्लेस और ग्रिफिथ एवेन्यू के पास हुई. उस समय वहां कई पार्टियां चल रही थीं. लॉस एंजिल्स पुलिस के अधिकारियों ने रविवार 3 अगस्त 2025 देर रात 50 से ज्यादा लोगों की एक पार्टी में एक व्यक्ति को अंदर जाते देखा. यह एक प्राइवेट पार्टी थी जो अधिकृत नहीं थी. समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक पुलिस ने पार्टी बंद करवा दी और 1 व्यक्ति को बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इसके कुछ घंटों बाद, जब वहां गोलीबारी की सूचना मिली तो पुलिस दोबारा उसी जगह पहुंची और देखा कि 8 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान 52 साल की एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.  

ये भी पढ़ें- 434 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री में कोडवर्ड 'शर्ट की फोटो' से होती थी तस्करी, मुंबई पुलिस ने किया भंडाफोड़

कितने हुए घायल? 
पुलिस ने बताया कि घायलों में 6 लोग शामिल हैं, जिनकी उम्र 26-62 साल के बीच है. इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी है और यह भी नहीं बताया कि गोलीबारी की वजह क्या थी; जांच अभी जारी है. इससे पहले शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को स्थानीय मीडिया ने बताया कि मोंटाना राज्य के एनाकोंडा शहर के एक बार में गोलीबारी हुई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई.  

ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा मांगकर खुद ही....', NDA सांसदों की बैठक में बोले पीएम, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना  

पहले भी हुई शूटिंग 
गोलीबारी मोंटाना राज्य के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में स्थित एनाकोंडा शहर के 'द आउल बार' में हुई. एनाकोंडा-डियर लॉज काउंटी के कानून प्रवर्तन केंद्र ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि संदिग्ध की पहचान माइकल पॉल ब्राउन के रूप में हुई है. पोस्ट में बताया गया है,' आपको सूचित किया जाता है कि गोलीबारी करने वाला संदिग्ध हथियारबंद और खतरनाक है.' अधिकारियों ने फेसबुक पर संदिग्ध की तस्वीर जारी की और लोगों से कहा कि वे स्टंपटाउन इलाके और उसके आस-पास से दूर रहें. 

(इनपुट- आईएएनएस)  

F&Q  

अमेरिका में कहां गोलीबारी की घटना हुई है?
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर में गोलीबारी की घटना हुई है. 

गोलीबारी में कितने लोगों की मौत हुई है?
गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग घायल हुए हैं. 

गोलीबारी की वजह क्या थी?
गोलीबारी की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू की है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई है. 

Read More
{}{}