trendingNow12828904
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

'आप और आपके पति बस...' टेक्सास बाढ़ की तबाही में 51 मौतें, ट्रंप की पत्नी के बयान पर क्यों मचा बवाल?

Teaxs Floodsअमेरिका के टेक्सास में आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इस बाढ़ में अब तक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने ट्रंप को चेतावनी दी है. जबकि अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के बयान पर घमासान मच गया है.

'आप और आपके पति बस...' टेक्सास बाढ़ की तबाही में 51 मौतें, ट्रंप की पत्नी के बयान पर क्यों मचा बवाल?
Md Amjad Shoab|Updated: Jul 06, 2025, 09:21 PM IST
Share

Teaxs Floods: अमेरिका में कुदरत का कहर जारी है. टेक्सास में ग्वाडालूप नदी में अचानक आई तेज बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. नदी का जलस्तर 26 फीट तक बढ़ गया, जिससे 51 लोगों की जान चली गई और कई अब भी लापता हैं. वहीं, काउंटी के एक समर कैंप से 27 लड़कियां लापता हो गई हैं. इसी बीच अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने एक संवेदनशील बयान दिया, जिसको लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.  

शनिवार को मेलानिया ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'मेरे दिल से टेक्सास के माता-पिता के प्रति संवेदना है. इस कठिन वक्त में मैं आपको अपनी प्रार्थनाओं और सोच के साथ ताकत, सहानुभूति और साहस भेज रही हूं. हालांकि, उनके इस बयान पर कई लोगों ने नाराज़गी जताई है. आलोचकों का कहना है कि सिर्फ 'सोच और प्रार्थनाएं' काफी नहीं हैं, खासकर तब जब उनके पति डोनाल्ड ट्रंप के दफ्तर में बजट कटौती की वजह से आपदा प्रबंधन और मौसम विभाग जैसी एजेंसियां कमजोर हुई हैं.

ट्रंप को वेदर सर्विस की चेतावनी
लोगों का मानना है कि इस तरह की नाजुक हालात से निपटने के लिए सिर्फ हमदर्दी नहीं, बल्कि ठोस मदद और मजबूत सरकारी नीतियां ज़रूरी हैं. जबकि टेक्सास में भयंकर बाढ़ आने से पहले, पांच फॉर्मर नेशनल वेदर सर्विस डाइरेक्टर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक खत लिखा था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आगे और अधिक धन कटौती से मौतें होंगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था, 'हमारा सबसे बुरा सपना यह है कि मौसम पूर्वानुमान कार्यालयों में कर्मचारियों की इतनी कमी हो जाएगी कि अनावश्यक रूप से जानमाल का नुकसान होगा.' इसके अलावा, फ्लोरिडा के एक मौसम वैज्ञानिक ने अपने नियमित प्रसारण के दौरान दर्शकों को बताया कि बजट की कमी के कारण वह अब स्थानीय मौसम का पूर्वानुमान जारी नहीं रख पाएंगे.

'आपको अभी तक निर्वासित क्यों नहीं किया गया?'
एक्स पर मेलानिया की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने पूछा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति कब कुछ कहने वाले हैं? मैं समझता हूं कि इस बार यह सब उनके बारे में नहीं है, लेकिन गंभीरता से?' वहीं, एक अन्य ने यूजर ने सवाल किया, 'आपको अभी तक निर्वासित क्यों नहीं किया गया?' जबकि एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'समर्थन के बजाय, जब आप उस पैसे में से कुछ भेजती हैं, जिसे आपने और आपके पति ने अमेरिकी नागरिकों से ठगा है.'

चौथे यूजर ने कहा, 'क्या आप ट्रंप द्वारा NOAA और NWS को खत्म करने के लिए माफ़ी मांगेंगे, जिसने स्पष्ट रूप से टेक्सास के लोगों को ज्यादा जोखिम में डाल दिया है? वक्त पर चेतावनी देकर कितने लोगों की जान बचाई जा सकती थी. या क्या यह 'समाजवाद' होगा?' वहीं, एक ने लिखा, 'डोनी से यह कहने के बारे में क्या ख्याल है कि वह FEMA और NOAA को पैसे वापस कर दे? विचार और प्रार्थनाएं बहुत कुछ नहीं करतीं!'

मेलानिया ट्रंप का उड़ाया मजाक
इस बीच, कुछ लोगों ने चार जुलाई के समारोह के दौरान व्हाइट हाउस की बालकनी में ट्रंप के साथ डांस करने के लिए मेलानिया ट्रंप का मजाक भी उड़ाया.

Read More
{}{}