Michelle Obama On Divorce Rumours: अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने अपने और बराक ओबामा के तलाक की अफवाहों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. मिशेल ने सोफिया बुश के 'वर्क इन प्रोग्रेस' पॉडकास्ट में बुधवार को उन तमाम अफवाहों पर विराम दे दिया, जो कई महीनों से चल रहा थी. उन्होंने समाज और रूढ़िवादिता पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग उनके फैसलों को समझ नहीं पाए और तलाक की अफवाहें उड़ा दीं. आइए जानते हैं आखिर मिशेल ने क्या बताई सच्चाई.
'अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहती हूं'
WION में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिशेल ने सोफिया बुश के 'वर्क इन प्रोग्रेस' पॉडकास्ट में कहा कि वो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं, और लोगों को 'ना' कहने में उन्हें डर लगता है. मिशेल ने पॉडकास्ट में बताया, "जब मैं 'ना' कहती हूं, तो ज्यादातर लोग कहते हैं, 'ठीक है, मैं समझता हूं.' लेकिन औरतों के लिए ये आसान नहीं होता. हमें लगता है कि किसी को नाराज करना गलत है. इस साल लोग ये समझ ही नहीं पाए कि मैं अपने लिए फैसले ले रही हूं. उन्हें लगा कि मेरे और बराक के बीच कुछ गड़बड़ है और हम तलाक ले रहे हैं."
'मैं क्या कर रही हूं'? समाज के हिसाब से न किया तो बुरा मान जाते हैं लोग
61 साल की मिशेल ने आगे कहा कि समाज ऐसा ही है. जब हम अपने लिए कुछ करते हैं और वो लोगों की सोच में फिट नहीं बैठता, तो उसे बुरा मान लिया जाता है. मैं अब सोचती हूं कि मैं क्या कर रही हूं? किसके लिए कर रही हूं?"
'अपनी जिंदगी, अपने नियम'
मिशेल ने बताया कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से वो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हैं. उन्होंने कहा, "अब मैं सोचती हूं कि मुझे अपना वक्त कैसे बिताना है. दोस्तों के साथ लंच करना है? कहीं घूमने जाना है? अगर कोई दोस्त बुलाए, तो मैं 'हां' कह सकती हूं. मैं अब ऐसा ज्यादा करने की कोशिश कर रही हूं." उन्होंने ये भी कहा कि अगर अब नहीं, तो कब? मैं किसका इंतजार कर रही हूं? अगले 20 साल मैं कैसे बिताऊंगी? अब वक्त है कि मैं खुद से सवाल करूं कि मैं सच में हर दिन क्या बनना चाहती हूं.
बच्चों के नाम पर बनाती थी बहाना
मिशेल ने अपनी बेटियों मालिया (26) और साशा (23) का जिक्र करते हुए कहा कि पहले मैं उनकी जिंदगी को बहाना बनाती थी कि मैं कुछ नहीं कर सकती. लेकिन अब वो बहाना नहीं है. इस साल मैंने अपना कैलेंडर देखा और अपने लिए फैसला लिया कि मुझे क्या करना है, न कि वो जो लोग मुझसे चाहते हैं.
तलाक की कब उड़ी अफवाह?
पिछले साल बराक का नाम हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन से जोड़ा गया था, जिससे तलाक की अफवाहों को हवा मिली. मिशेल का डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण और जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में न जाना भी चर्चा में रहा. लेकिन मिशेल ने साफ किया कि ये उनके अपने फैसले थे.
'राष्ट्रपति बनने के बाद मैं अपनी पत्नी के सामने कर्ज में था'
कुछ दिन पहले बराक ने हेमिल्टन कॉलेज में कहा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद मैं अपनी पत्नी के सामने कर्ज में था. अब मैं उससे बाहर निकलने के लिए कुछ मजेदार चीजें कर रहा हूं." उन्होंने बताया कि वो ओबामा फाउंडेशन के काम और अपनी किताब पर ध्यान दे रहे हैं.
मिशेल अब क्या कर रही हैं?
उधर मिशेल ने बताया कि वो अब भी भाषण देती हैं और प्रोजेक्ट्स पर काम करती हैं. उनका कहना है कि मेरी जिंदगी अब वैसी है जैसी मैं चाहती हूं. मिशेल ने जो बातें कही उससे तो यही लगता है कि वह जिंदगी को अब बस जी रही हैं. बाकी समय बताएगा कि आखिर दोनों के बीच कैसा रिश्ता है.