trendingNow12700216
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

चाइनीज माल ने थाईलैंड को बर्बाद कर दिया? खुल गई चीनी कंस्ट्रक्शन कंपनियों की पोल-पट्टी, भूकंप में मिला 'मौत' का जीता जागता सबूत

Myanmar earthquake update: चीनी कंपनी ने पड़ोसी थाईलैंड को ऐसा दर्द दिया है, जिसकी पीड़ा उसे दशकों तक महसूस होगी. म्यामांर में आए भूकंप की भेंट चढ़े लोगों के परिजनों ने चीन के ऊपर ठीकरा फोड़ते हुए मौतों के लिए बिल्डिंग की डिजाइन और चीनी सामान को जिम्मेदार ठहराया है.  

चाइनीज माल ने थाईलैंड को बर्बाद कर दिया? खुल गई चीनी कंस्ट्रक्शन कंपनियों की पोल-पट्टी, भूकंप में मिला 'मौत' का जीता जागता सबूत
Shwetank Ratnamber|Updated: Mar 31, 2025, 01:19 AM IST
Share

Bangkok skyscraper collapses news: म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद बैंकॉक की एक गगनचुंबी इमारत के ढहने के बाद एक चीनी निर्माण फर्म जांच के दायरे में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाईलैंड की राजधानी में निर्माणाधीन 30 मंजिला ऊंची इमारत ढह गई. उस हादसे मेंकम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग मलबे में फंस गए. चतुचक बाजार के पास स्थित ढही इमारत में लक्जरी आवासीय और वाणिज्यिक परिसर बनने वाले थे. यह साइट लगभग तीन वर्षों से निर्माणाधीन थी और पूरा होने के करीब थी.

चीनी कंपनी ने बर्बाद कर दिया!

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंजीनियरों ने पहले इस हाईराइज इमारत के ढांचे और उसकी मजबूती को लेकर चिंता जताई थी. ऐसा तब हुआ था जब इमारत को बनाने की शुरुआत के दौरान ही उसकी तेजी और कुछ ब्लॉक्स में अपर्याप्त सामग्री का हवाला दिया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत के गिरने से पहले तेज आवाजें सुनाई दीं थी. 

म्यांमार के बाद थाईलैंड में मौत का तांडव

गौरतलब है कि म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास 7.7 तीव्रता के भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई थी, जिससे इमारतें, पुल और सड़कें ढह गईं थीं. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक म्यांमार में 1,600 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि हज़ारों लोग लापता हैं. भूकंप के झटके पड़ोसी थाईलैंड में भी महसूस किए गए, जहां कई क्षेत्रों में इमारते गिर गईं. बैंकॉक की जिस ऊंची इमारत की बात हो रही थी, वो 5 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह ढहती हुई एक भयावह वीडियो में दिखाई गई.

देखिए वीडियो - 

मामले की जांच जारी

बैंकॉक में बचाव प्रयासों का ध्यान देश की तमाम हाईराइज इमारतों के मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने पर फोकस है. इसके लिए खोजी कुत्तों और थर्मल इमेजिंग ड्रोन की मदद ली जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक थाइलैंड के इंजीनियर देश में 165 से अधिक क्षतिग्रस्त इमारतों की पड़ताल में हुए संभावित नुकसान का आकलन कर रहे हैं. मृतकों और घायलों में अधिकांश लेबर थे जो कंसट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे. निर्माण श्रमिक थे. अब अधिकारी साइट पर सुरक्षा मानकों की जांच कर रहे हैं.

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड के अधिकारी ये जांच भी कर रहे हैं कि इमारत के निर्माण में बरती गई चीनी कंपनी की लापरवाही का इसके ढ़हने में कोई रोल है या नहीं. क्योंकि इससे पहले भी इसी कंपनी को अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में  अपने प्रोजेक्ट्स के चलते जांच का सामना करना पड़ चुका है.

Read More
{}{}