trendingNow12683271
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

VIDEO: स्पेस स्टेशन में गले मिल रहे थे एस्ट्रोनॉट्स, अचानक सुनीता विलियम्स के सामने आ गया 'एलियन'


Alien In ISS: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पिछले 9 महीनों से फंसे अंतरिक्ष यात्रा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेने पहुंचे SpaceX क्रू का एक एलियन ने स्वागत किया. इसे देख सुनीता विलियम्स मुस्कुराने लगीं.  

VIDEO: स्पेस स्टेशन में गले मिल रहे थे एस्ट्रोनॉट्स, अचानक सुनीता विलियम्स के सामने आ गया 'एलियन'
Shruti Kaul |Updated: Mar 17, 2025, 09:02 AM IST
Share

NASA - SpaceX Crew 10 Mission: अतंरिक्ष में 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लाने के लिए क्रू से सावर SpaceX ड्रैगन कैप्सूल भेजा गया था. वहीं इस कैप्सूल में मौजूद क्रू का एक 'एलियन' ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ( ISS) पर स्वागत किया है. ISS में एलियन को देख सुनीता विलियम्स भी चौंक गई, हाालंकि बाद में वह भी मुस्कुराने लगीं. आखिर ISS में एलियन कैसे पहुंच गया? 

ये भी पढ़ें- चांद पर फिर परचम लहराएगा भारत, मिशन चंद्रयान-5 को ग्रीन सिग्नल, क्या है ISRO का फ्यूचर प्लान?

कौन था वो एलियन? 
दरअसल यह 'एलियन' NASA के अंतरिक्ष यात्री निक हेग हैं. वह पहले से ही ISS पर तैनात थे. उन्होंने क्रू का एलियन वाला मास्क पहनकर स्वागत किया. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें हेग को एलियन मास्क पहने स्पेसक्राफ्ट के हैच में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. 

वीडियो में सुनीता और बुच विल्मोर मुस्कुराते हुए उनका स्वागत करते हैं. 

सुनीता को लेने पहुंचा क्रू
बता दें कि NASA और SpaceX का क्रू-10 मिशन इस वक्त ISS पर है. क्रू-10 अंतरिक्ष यात्री फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए भेजे गए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से ISS पहुंचे. इसकी सफल डॉकिंग के बाद  हैच खुला और फिर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने वहां आए सारे अंतरिक्ष यात्रियों से गले लगकर मुलाकात की. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- चीन-पाकिस्तान को लगेगा झटका! भारत ने कस ली कमर, घर में बनाएगा पांचवीं पीढ़ी का घातक लड़ाकू विमान

9 महीने से फंसे हैं अंतरिक्ष यात्री 
बता दें कि अंतरिक्ष यात्रा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून 2024 में स्टारलाइनर कैप्सूल से केप केप कैनवेरल के लिए रवाना हुए थे. दोनों मात्र 8 दिन के मिशन के लिए ही वहां गए थे, लेकिन स्पेसक्राफ्ट से हीलियम के रिसाव और वेलोसिटी में कमी आने से दोनों पिछले तकरीबन 9 महीनों से स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं.   

Read More
{}{}