trendingNow1569054
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की हालत खस्ता, लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की आर्थिक हालत खस्ता है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के करीब एक हजार कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. 

अरशद मलिक ने प्रधानमंत्री के वित्त सलाहकार डॉ अब्दुल हफीज शेख से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया.
अरशद मलिक ने प्रधानमंत्री के वित्त सलाहकार डॉ अब्दुल हफीज शेख से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया.
Anas Malik|Updated: Aug 31, 2019, 11:44 PM IST
Share

रावलपिंडी: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की आर्थिक हालत खस्ता है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के करीब एक हजार कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. पीआईए ने परिचालन लागत कम करने के मद्देनजर यह कदम उठाया है. पीआईए के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी एयर मार्शल अरशद मलिक ने इस खबर की पुष्टि की. अरशद मलिक ने प्रधानमंत्री के वित्त सलाहकार डॉ अब्दुल हफीज शेख से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया. 

मलिक ने शेख को परिचालन लागत को कम करने और बेहतर प्रबंधन के लिए अन्य उपाय सुझाए हैं. शेख ने पीआईए से स्वतंत्र, स्थायी व्यापार योजना को आगे बढ़ाने को कहा. यह भी कहा कि सरकार पूरी तरह से पीआईए प्रबंधन के साथ है. मलिक ने कहा कि पीआईए मैनेजमेंट ने लागत को कम करने के लिए करीब 1,000 'अनावश्यक कर्मचारियों' की छंटनी की है.  

 

Read More
{}{}