trendingNow12674916
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Trending: हम जी भरके प्यार करते थे, पड़ोसी जलते थे, वजह थी शोर, लव स्टोरी; जिसे नजर लग गई

Lifestyle Tips: शारीरिक संबंध बनाते समय महिलाएं क्‍या चाहती हैं, ये हमेशा से रिसर्च का विषय रहा है. इस बीच एक विदेशी कपल के हेल्थ हैक्स और सेक्स लाइफ से जुड़ी कहानी वायरल हो रही है. इसकी वजह भी उस महिला ने खुद बताई तो कोई उनके हौसले की दाद दे रहा है तो कोई इसे बेशर्मी की हद बता रहा है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Shwetank Ratnamber|Updated: Mar 22, 2025, 04:28 PM IST
Share

Interesting love story: प्रेमी जोड़ों के रिश्‍तों में प्‍यार का मतलब सिर्फ सेक्स नहीं होता. प्यार में पागल हों या ना हो लेकिन लोग मानने लगे हैं कि संबंध बनाना यानी सेक्स करना अब टैबू नहीं है. फिजिकल होना किसी बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के लिए आनंद का सबब हो सकता है. लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता. अक्सर लिवइन रिलेशनशिप में आने वाले जोड़े हो या शादीशुदा दंपत्ति दोनों सूरत में कुछ टाइम बीतने के बाद कपल्स की पर्सनल लाइफ और दांपत्‍य जीवन में ठहराव आ जाता है फिर रोमांस एक औपचारिकता यानी आदत बन जाती है, जिसे शरीर की जरूरत माना जाता है. ऐसी स्थितियों में लोग अपनी लव लाइफ के महत्‍वपूर्ण पलों का आनंद सही तरह से नहीं उठा पाते. 

समरसेट की प्रेम कथा 

तो जिन लोगों की जिंदगी में रोमांस खत्म हो चुका है या जिन्हें लगता है कि उनका चार्म अभी बाकी है तो उनके लिए लंदन से घंटे भर की दूरी पर रहने वाले एक कपल की जिसने अपने रोमांटिक किस्से, फोटो और इंटरव्यू पोस्ट करके सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है. यूके में समरसेट के एक जोड़े ने अपनी रोमांटिक कहानियों की सीरीज बनाकर साझा की है. इस लव बर्ड ने बताया कि पड़ोसियों की कई कंप्लेन करने के बाद उन्हें अपना घर बदलना पड़ा था क्योंकि जब वो संबंध बनाते थे तो इतने एक्साइडेट हो जाते थे कि उनका शोर यानी आवाजें पड़ोसियों को परेशान कर देता था. 

बेडरूम का शोर कैसे कम हुआ?

ये कहानी है लिडिया बार्कर और बिली ब्राउन की जिनके अंतरंगता के जोरदार सेशल सुबह, दोपहर, शाम और रात चार बार जरूर होते थे. उनके पड़ोसियों ने उनके प्राइवेट मंमेट्स के शोर से तंग आकर वहां के लोगों ने पहले आरडब्ल्यूए सोसायटी के लोगों से कंप्लेन की. वो नहीं माने तो आखिरकार उनके खिलाफ प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई गई. उसके बाद कम्युनिटी हाउस प्रोवाइडिंग एजेंसी के नोटिस के बाद दोनों की बेडरूम एक्टिविटीज में बड़ी गिरावट आई और आखिरकार उनके बेडरूम से बाहर तक सुनाई देने वाला शोर भी धीरे धीरे कम हो गया.

2024 में छोड़ दी सोसायटटी

इस जोड़े ने पिछले साल अपना वो घर छोड़ दिया. क्योंकि साल 2022 से लगातार उनकी शिकायतें हो रही थीं. आधिकारिक तौर मामला पुलिस और स्थानीय प्रशासन में पहुंची शिकायतों के कारण उनकी लव लाइफ और अद्भुत यौन जीवन खत्म सा हो गया.

लेटर में क्या लिखा था?

इसके जोड़े के खिलाफ दायर की गई शिकायतों के मुताबिक हाउस प्रोवाइडर के एक आधिकारिक नोटिस में कथित तौर पर कहा गया था, आप और आपके साथी को यौन संबंध बनाते हुए आस-पड़ोस में सुना जा सकता है. ऐसे में आप से गुजारिश है कि सभ्य तरीके से पेश आएं और पड़ोसियों की शिकायतों पर ध्यान दें, उन्हें नजरअंदाज न करें.

अपनी लाइफ स्टाइल के जिस हिस्से पर इस जोड़े को गर्व था जब उसकी चर्चा पूरे मोहल्ले में होने लगी तो निराश जोड़ी में 34 साल की लिडिया और 44 साल के बिली ने यह भी बताया कि शिकायतकर्ताओं में से एक ने उनसे भी ज़्यादा तेज़ आवाज़ में यौन क्रियाकलाप किए थे. कुछ लोगों ने उनकी आवाजें रिकॉर्ड करके सबूत के तौर पर पेश की थी.

आपबीती

महिला ने कहा, 'इन सब चीजों की वजह से हमारे प्यार को दुनिया की नहीं पड़ोसियों की नजर लग गई. लिडिया ने मेलऑनलाइन को बताया कि अब बिली के साथ मेरा सेक्स पहले जैसा नहीं रहा, दो साल पहले हम सुबह, दोपहर, शाम और रात में एक दूसरे के करीब आते थे और यह अद्भुत था. लेकिन अब ये सब खुशियां मिलनी बंद हो गईं.

Read More
{}{}