trendingNow12806951
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

New Baba Vanga Prediction: 5 जुलाई को सुनामी मचा देगी भारी तबाही! 'न्यू बाबा वैंगा' की भविष्यवाणी से फैला डर, टिकट कैंसल करवा रहे लोग

New Baba Vanga Prediction in Hindi: 'न्यू बाबा वैंगा' की एक भविष्यवाणी की वजह से दुनिया में डर फैलता जा रहा है. उन्होंने कहा है कि 5 जुलाई को बड़ी सुनामी आएगी, जो भारी तबाही मचा देगी. इससे लोगों में अफरा-तफरी मची है.  

New Baba Vanga Prediction: 5 जुलाई को सुनामी मचा देगी भारी तबाही! 'न्यू बाबा वैंगा' की भविष्यवाणी से फैला डर, टिकट कैंसल करवा रहे लोग
Devinder Kumar|Updated: Jun 19, 2025, 04:53 AM IST
Share

New Baba Vanga Latest Prediction: 'न्यू बाबा वैंगा' की एक अशुभ भविष्यवाणी ने जापान और एशिया के कई हिस्सों में व्यापक चिंता पैदा कर दी है. आलम ये है कि उनकी भविष्यवाणी की वजह से , जिसके कारण जून के अंत और जुलाई की शुरुआत के बीच हांगकांग से दूसरे देश जाने के लिए उड़ान बुकिंग में 83 प्रतिशत की गिरावट आ गई है. 'न्यू बाबा वैंगा' ने कहा है कि 5 जुलाई को जापान में एक बड़ी आपदा आएगी, जिससे देश में भारी तबाही होगी. इस तबाही से आसपास के देश भी बुरी तरह प्रभावित होंगे. 

कौन है 'न्यू बाबा वैंगा', जिनसे डरे लोग?

सहयोगी वेबसाइट डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, 'न्यू बाबा वैंगा' जापान की एक मंगा कलाकार रियो तात्सुकी हैं. उन्हें लोग जापान में अक्सर 'न्यू बाबा वैंगा' कहकर पुकारते हैं. उन्हें यह कथित उपाधि अक्सर कई सही भविष्यवाणियां करने के लिए दी गई है. दावा है कि कोरोना महामारी फैलने की भविष्यवाणी उन्होंने 1999 में ही कर दी थी लेकिन तब लोगों ने उन पर भरोसा नहीं किया था. 

अब 'न्यू बाबा वैंगा' ने फिर एक डराने वाली भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि इस साल इस साल 5 जुलाई को, "जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल के नीचे एक दरार खुल जाएगी, जिससे तट पर तोहोकू भूकंप से तीन गुना ऊंची लहरें उठेंगी. इससे बड़ी मात्रा में जन-धन की हानि होने की आशंका है. 

एयरलाइन कंपनियों की घट गई बुकिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, 'न्यू बाबा वैंगा' की इस भविष्यवाणी के बाद जापान जाने एयरलाइन में बुकिंग कराने वालों की संख्या में काफी कमी आ गई है. जिन लोगों ने पहले बुकिंग करवा ली थी, वे भी धड़ाधड़ अब कैंसलेशन करवा रहे हैं. हांगकांग एयरलाइंस ने इस साल  सुनामी/भूकंप की भविष्यवाणी के बाद जुलाई और अगस्त के लिए कागोशिमा और कुमामोटो जैसे दक्षिणी जापानी शहरों के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं.

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे हम भविष्यवाणी की तारीख के करीब पहुंच रहे हैं, हांगकांग से उड़ान बुकिंग में भी पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. क्षेत्रीय वाहकों, विशेष रूप से बोइंग विमान संचालित करने वालों ने रद्दीकरण में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.

छुट्टियों का मजा हो गया किरकिरा

हांगकांग की एक ट्रैवल एजेंसी के अनुसार, अप्रैल और मई की वसंत छुट्टियों के लिए बुकिंग पिछले साल की तुलना में आधी रह गई है. बहुत से यात्री इस भयावह पूर्वानुमान के कारण अपनी मौजूदा बुकिंग रद्द या स्थगित कर रहे हैं.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी चेरी ब्लॉसम सीजन और हांगकांग में ईस्टर की छुट्टियों की वजह से अक्सर इन दिनों एयरलाइनों में बुकिंग काफी हाई रहती थी. लेकिन इस बार एयरलाइन कंपनियों को खासा झटका लगा, जब न्यू बाबा वैंगा की भविष्यवाणी सामने आ गई है. ग्रेटर बे एयरलाइन के जापान कार्यालय के महाप्रबंधक हिरोकी इटो ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि लगभग 80 प्रतिशत सीटें भरी होंगी, लेकिन वास्तविक आरक्षण केवल 40 प्रतिशत ही हुआ." 

कई भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच

वहीं मियागी प्रान्त के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने लोगों से अफ़वाहों पर ध्यान न देने और शांत रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, "चिंता करने का कोई कारण नहीं है क्योंकि जापानी निडर होते हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग अफ़वाहों पर ध्यान न देकर यात्रा करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, तात्सुकी की कई भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं. उनकी सच हुई भविष्यवाणियों में मार्च 2011 में तोहोकू भूकंप और सुनामी का आना, राजकुमारी डायना की मृत्यु, फ्रेडी मर्करी का निधन और कोविड-19 महामारी शामिल हैं. उनका यह भी दावा है कि कोविड का एक नया, घातक रूप 2030 में वापस आएगा.

Read More
{}{}