trendingNow12681144
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

नए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी ने चौंकाया, भारत से है कनेक्शन, सच साबित हुईं ये घटनाएं

Nostradamus prediction: क्रेग हैमिल्टन-पार्कर का भारत से गहरा संबंध है. वे अपने 20वें दशक में भारतीय उपमहाद्वीप आए थे जहां उन्होंने नाड़ी ज्योतिष और अन्य प्राचीन भारतीय भविष्यवाणी पद्धतियों का अध्ययन किया.

नए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी ने चौंकाया, भारत से है कनेक्शन, सच साबित हुईं ये घटनाएं
Gaurav Pandey|Updated: Mar 15, 2025, 09:41 AM IST
Share

Craig Hamilton Parker: ब्रिटेन के मशहूर भविष्यवक्ता और 'नए नास्त्रेदमस' के नाम से प्रसिद्ध क्रेग हैमिल्टन-पार्कर की एक और भविष्यवाणी सच साबित हुई है. उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि एक तेल टैंकर बड़े हादसे का शिकार हो सकता है. ठीक सात दिन बाद 11 मार्च को उत्तरी सागर में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ जब मालवाहक जहाज MV Solong ने MV Stena Immaculate नामक अमेरिकी झंडे वाले तेल टैंकर को टक्कर मार दी. यह टैंकर 18000 टन जेट फ्यूल लेकर जा रहा था. इस टक्कर के कारण भीषण आग और धमाके हुए जिनका धुआं अंतरिक्ष से भी देखा गया.

प्राचीन भारतीय भविष्यवाणी पद्धति...
असल में क्रेग हैमिल्टन-पार्कर प्राचीन भारतीय भविष्यवाणी पद्धति नाड़ी ज्योतिष का उपयोग करते हैं. वे पहले भी कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी कर चुके हैं. उन्होंने कोरोना महामारी, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (Brexit), महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की सटीक भविष्यवाणी की थी. इस बार उन्होंने 4 मार्च को अपने यूट्यूब वीडियो में चेतावनी दी थी कि किसी जहाज या तेल टैंकर के साथ गंभीर दुर्घटना हो सकती है.

यह हादसा तब हुआ जब Stena Immaculate पोर्ट ऑफ किलिंगहोल्म में प्रवेश करने के लिए लंगर डाले खड़ा था. इसी दौरान MV Solong नामक मालवाहक जहाज ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आग और धमाकों से पूरा समुद्री इलाका दहल उठा. राहत दल ने MV Solong के 13 क्रू मेंबर्स को बचा लिया जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, Stena Immaculate पर सवार सभी 13 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया.

लोकप्रियता पिछले साल बढ़ गई

क्रेग हैमिल्टन-पार्कर की लोकप्रियता पिछले साल तब और बढ़ गई जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की चेतावनी दी थी. जुलाई 2024 में अपने भविष्यवाणी वीडियो में उन्होंने कहा था कि उन्हें हमेशा ऐसा महसूस होता था कि ट्रंप पर जानलेवा हमला हो सकता है. दो दिन बाद ही पेन्सिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर गोलीबारी हुई.

भारत के ज्योतिषियों से प्रेरित होकर भविष्यवक्ता बने

क्रेग हैमिल्टन-पार्कर का भारत से गहरा संबंध है. वे अपने 20वें दशक में भारतीय उपमहाद्वीप आए थे जहां उन्होंने नाड़ी ज्योतिष और अन्य प्राचीन भारतीय भविष्यवाणी पद्धतियों का अध्ययन किया. वे भारत के स्थानीय ज्योतिषियों से प्रेरित होकर खुद भविष्यवक्ता बने और अपनी प्रैक्टिस शुरू की. उनकी तुलना फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस से की जाती है जिन्होंने हिटलर के उदय 9/11 हमले और कोविड-19 महामारी जैसी कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी.

Read More
{}{}