trendingNow12113535
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Social Media Effect: युवाओं में बढ़ रही मेंटल सिकनेस, न्यूयॉर्क के मेयर ने सोशल मीडिया कंपनियों पर ठोका केस

New York Mayor: मेयर की ओर से दायर केस में आरोप लगाया गया है कि कंपनियों ने अपने प्लेटफार्मों को 'जानबूझकर बच्चों और किशोरों को सोशल मीडिया का आदी बनाने' के लिए डिज़ाइन किया है. 

Social Media Effect: युवाओं में बढ़ रही मेंटल सिकनेस, न्यूयॉर्क के मेयर ने सोशल मीडिया कंपनियों पर ठोका केस
Manish Kumar.1|Updated: Feb 16, 2024, 03:08 PM IST
Share

New York News: न्यूयॉर्क सिटी मेयर एरिक एडम्स ने बुधवार को कहा कि उनके प्रशासन ने युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य संकट को बढ़ावा देने के लिए मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. कैलिफोर्निया सुपीरियर कोर्ट में दायर मुकदमे में अल्फाबेट का यूट्यूब, स्नैप इंक का स्नैपचैट और बाइटडांस का टिकटॉक भी शामिल है. आरोप लगाया गया है कि कंपनियों ने अपने प्लेटफार्मों को 'जानबूझकर बच्चों और किशोरों को सोशल मीडिया का आदी बनाने' के लिए डिज़ाइन किया है. 

मेटा, टिकटॉक और यूट्यूब पहले से ही सोशल मीडिया की लत को लेकर बच्चों और स्कूल जिलों की ओर से सैकड़ों मुकदमों का सामना कर रहे हैं. एडम्स ने एक बयान में कहा, 'पिछले एक दशक में, हमने देखा है कि ऑनलाइन दुनिया कैसी हो गई है, जो हमारे बच्चों को हानिकारक कंटेंट की निरंतर धारा के संपर्क में लाती है और हमारे राष्ट्रीय युवा मानसिक स्वास्थ्य संकट को बढ़ाती है.'

सोशल मीडिया कंपनियों पर दबाव
सोशल मीडिया कंपनियां गहन जांच के दायरे में आ गई हैं क्योंकि रेगुलेटर उन पर बच्चों को हानिकारक कंटेट से बचाने के लिए दबाव डाल रहे हैं. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने अमेरिकी सीनेट में बच्चों पर सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में सुनवाई के दौरान परिवारों से माफी मांगी थी. 

सोशल मीडिया कंपनियों ने क्या कहा? 
रॉयटर्स के मुताबिक मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी चाहती है कि किशोरों को 'ऑनलाइन सुरक्षित, उम्र के हिसाब से अनुभव' मिले. टिकटॉक ने कहा कि वह इंडस्ट्री की चुनौतियों से निपटकर समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए काम करना जारी रखेगा.

गूगल के प्रवक्ता जोस कास्टानेडा ने एक बयान में कहा, 'हमने युवाओं को उम्र के अनुरूप अनुभव और माता-पिता को मजबूत नियंत्रण देने के लिए सेवाएं और नीतियां बनाई हैं. इस शिकायत में लगाए गए आरोप सच नहीं हैं.'

Read More
{}{}