NYC Subway Viral Video: NYC यानी न्यूयॉर्क सबवे ( New York Subway ) 27 अक्टूबर 1904 को शुरू होने के बाद से 101 सालों से एक लंबे वक्त तक चलने वाली ट्रांजिट सिस्टम रही है. न्यूयॉर्क की यह इंपोर्टेंट ट्रान्सपोर्टेशन नेटवर्क सभी क्षेत्रों के लोगों की सेवा करता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में अफसरों उपेक्षा के कारण सिस्टम की क्वालिटी में गिरावट आई है, जिसकी वजह से मुसाफिरों की तरफ से अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ता है. इस वक्त NYC सबवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
दरअसल, टिकटॉकर शबाचलक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्रुकलिन के जेफरसन स्ट्रीट स्टेशन की छत से पानी गिरता हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही मैनहट्टन के 34वें स्ट्रीट स्टॉप पर पाइप फटने की भी तस्वीर है. इसके अलावा, वीडियो में चूहे को भोजन और कचरा के साथ इधर-उधर घूमते हुए देखा गया. क्लिप ने 'विकसित देश' अमेरिका के NYC सबवे की तुलना 'विकासशील' चीन के प्राचीन पारगमन केंद्रों से किया गया है. साथ ही, एक दिलचस्प सवाल उठाया. वीडियो को इंटरनेट पर 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे लोग सबवे और इसकी बिगड़ती स्थितियों का मज़ाक उड़ा रहे हैं.
'अमेरिकी पैसा कहां गया?'
इसके अलावा कुछ और वीडियो भी हैं, जिनमें अमेरिका की सड़कों पर बेघर लोगों की भीड़ और चीन की सड़कें साफ-सुथरी दिखाई गई हैं. एक क्लिप में कहा गया है, 'क्या आप जानते हैं कि चीन अमेरिका की कितनी प्रशंसा करता था. वे अमेरिका को एक मार्गदर्शक के रूप में देखते थे और उससे सब कुछ सीखने की कोशिश करते थे. लेकिन, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर भड़के हुए हैं कि अमेरिका चीन से ज़्यादा अमीर अर्थव्यवस्था है, लेकिन फिर भी उसकी ट्रान्सपोर्ट सिस्टम निराशाजनक है. कई लोगों ने तो यह भी पूछा कि अमेरिकी पैसा कहां गया?
'NYC सबवे को पिछली स्थिति में वापस लाने की जरूरत'
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बताया कि कैसे अमेरिका ने इजरायल जैसे दूसरे देशों की मदद करने और बेघर, अप्रवासी या अन्य समुदायों के वेलफेयर के लिए बहुत सारा पैसा खर्च किया. वहीं, कई अन्य लोग इस बात को लेकर सहमत थे कि NYC सबवे को अपनी पिछली स्थिति में वापस लाने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है.
Viral TikToks mock NYC’s subway system with comparison to ‘developing’ China: ‘Where does America’s money go?’ https://t.co/9LBmM11v42 pic.twitter.com/XQAPEgJJuy
— New York Post (@nypost) April 29, 2025
सोशल मीडिया पर आई ये प्रतिक्रियाएं
इसे लेकर एक यूजर ने लिखा, 'यकीनन हमारी ट्रान्सपोर्ट सिस्टम बेकार है.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'वे रखरखाव और सुधार के लिए बस इतना ही खर्च करते हैं, फिर भी अरबों डॉलर कहीं और डायवर्ट कर दिए जाते हैं. MTA में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर चल रहा है. इस बीच, हर तूफान के मौसम में लोग सीवेज में लगभग डूब रहे हैं.'