trendingNow12702781
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

लग्जरी क्रूज में आग की तरह फैला खतरनाक वायरस, बीच पानी में फंसे 200 से ज्यादा मरीज, मचा हाहाकार

Norovirus Outbreak: इंग्लैंड की यात्रा कर रहे एक लग्जरी क्रूज में नोरोवायरस फैल गया है. इससे जहाज के अंदर कई लोग बीमार पड़ गए हैं. बीमारों को आइसोलेट किया गया है. 

लग्जरी क्रूज में आग की तरह फैला खतरनाक वायरस, बीच पानी में फंसे 200 से ज्यादा मरीज, मचा हाहाकार
Shruti Kaul |Updated: Apr 02, 2025, 09:10 AM IST
Share

Norovirus In Luxury Cruise Ship: इंग्लैंड से पूर्वी कैरेबियन की ओर जा रही एक लग्जरी क्रूज में नोरोवायरस फैल गया. इस क्रूज शिप का नाम क्वीन मैरी 2 ऑफ क्यूनार्ड लाइंस है, जो 29 दिनों की यात्रा पर था. वायरस फैलने से क्रूज में मौजूद 300 से ज्यादा यात्री और चालक दाल के सदस्य बीमार हो गए है.  

जहाज में फैला वायरस 
'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक जहाज में वायरस फैलने की पुष्टि 'सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल' (CDC) ने 18 मार्च 2025 को की थी. वायरस फैलने से लोग बीमार पड़ चुके हैं. वहीं कुल 224 यात्री और 17 क्रू मेंमबर्स इस वायरस की चपेट में आए हैं. जहाज में कुल 2,538 यात्री और 1,232 चालक दल के सदस्य मौजूद हैं. वायरस के प्रमुख लक्षण डायरिया और उल्टी को बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- पहले धरती से टक्कर अब चंद्रमा में विस्फोट, विनाशकारी 'सिटी किलर' पर वैज्ञानिकों की चेतावनी, कांप जाएगी रूह

आइसोलेट किए मरीज 
'CDC'के मुताबिक वायरस फैलने के बाद से क्रू ने जहाज में साफ-सफाई बढ़ा दी है. साथ ही जांच के लिए मलों के सैंपल इक्ट्ठा किए जा रहे हैं. वायरस से ग्रसित लोगों को आइसोलेट भी किया गया है. बता दें कि नोरोवायरस होने पर मरीज को उल्टी आने लगती है. इससे पेट में भी तेज दर्द होने लगता है.  

कैसे फैलता है नोरोवायरस? 
'CDC'के मुताबिक नोरोवायरस आमतौर पर दूषित खाने-पीने की सामग्री से फैलता है. जहाजों में यह बीमारी आमतौर पर काफी फैलती है. इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति के साथ खाना और बर्तन शेयर करने से ये ज्यादा फैलता है. वहीं नोरोवायरस से संक्रमित चीजों को छूने के बाद चेहरा या मुंह छूने से भी यह बीमारी फैल सकती है. इस बीमारी के लक्षण 12-48 घंटो में दिखाई देने लगते हैं, हालांकि यह 1-3 दिन के अंदर तक ठीक भी हो जाता है. 

ये भी पढे़ं- 'जो आप कर सकते हैं वो कोई नहीं कर सकता...', चिली के राष्ट्रपति ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल, क्यों कहा जियोपॉलिटिक्स का अहम खिलाड़ी?

नोरोवायरस से ठीक होने के लिए 'CDC'शरीर को हाइड्रेट रखने और इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर लिक्विड लेने की सलाह देता है. इसके अलावा हाथ को 20 सेकेंड तक साफ पानी और साबुन से धोने पर आप इस बीमारी से बच सकते हैं. वहीं फल-सब्जियों को साफ से धोकर खाएं और खाने को अच्छे से पकाकर खाएं.  

Read More
{}{}