trendingNow12581865
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

2025 के लिए बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की एक जैसी भविष्यवाणी, दुनिया में तबाही; थर-थर कांप रहा ये देश

Baba Vanga Scary Predictions: सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों भविष्यवक्ताओं ने 2025 में यूरोप में एक विनाशकारी संघर्ष की भविष्यवाणी की है, जिसके बाद इस पर बड़ी बहस छिड़ गई है. अब चूंकि 2025 आने वाला है तो एक बार फिर भविष्यवाणियां टटोलने की कोशिशें तेज हो गई हैं लेकिन यह ब्रिटेन के लिए अशुभ नजर आ रहा है.

2025 के लिए बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की एक जैसी भविष्यवाणी, दुनिया में तबाही; थर-थर कांप रहा ये देश
Rachit Kumar|Updated: Dec 31, 2024, 11:17 AM IST
Share

Nostradamus Scary Predictions: साल 2025 बस आने ही वाला है और हर कोई जानना चाहता है कि नया साल कैसा रहने वाला है. भविष्य जानने की ख्वाहिश हर इंसान में होती है. इस बीच बाबा वेंगा और नॉस्त्रेदमस अपनी हैरान कर देने वाली सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंसानों के साथ एलियन के कॉन्टैक्ट, व्लादिमीर पुतिन पर हत्या की कोशिश, यूरोप में आतंकवादी हमले और राजा चार्ल्स के लिए एक अशांत शासन समेत की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणियां की हैं. 

ब्रिटेन के लिए अशुभ है 2025!

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों भविष्यवक्ताओं ने 2025 में यूरोप में एक विनाशकारी संघर्ष की भविष्यवाणी की है, जिसके बाद इस पर बड़ी बहस छिड़ गई है. अब चूंकि 2025 आने वाला है तो एक बार फिर भविष्यवाणियां टटोलने की कोशिशें तेज हो गई हैं लेकिन यह ब्रिटेन के लिए अशुभ नजर आ रहा है.

बाबा वेंगा आंखों से देख नहीं सकती थीं. बल्गेरिया की रहने वाली बाबा वेंगा की मृत्यु 1996 में हुई थी. उन्होंने 9/11 हमलों, राजकुमारी डायना की मौत, चेरनोबिल आपदा और ब्रेक्सिट जैसी अहम वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणी करने का श्रेय दिया जाता है. इसी तरह फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने भी कई सटीक भविष्यवाणियां करके हर किसी को चौंका दिया था. 

बाबा वेंगा की क्या हैं भविष्यवाणियां?

बाबा वेंगा के मुताबिक, एक विनाशकारी युद्ध यूरोप को तबाह कर देगा, जिससे महाद्वीप की आबादी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा था कि रूस न केवल बच जाएगा बल्कि दुनिया पर हावी भी हो जाएगा. यूक्रेन के खिलाफ चल रही उसकी जंग को देखते हुए यह भविष्यवाणी और परेशान करने वाली है.  इसके आलावा प्राकृतिक आपदाओं की कई भविष्यवाणियां भी उन्होंने की हैं, जिसमें अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप और इनएक्टिव ज्वालामुखियों का विस्फोट शामिल है.

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी भी जान लीजिए

वहीं नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियों को एक किताब की शक्ल दी है. उन्होंने भी यूरोप में विनाशकारी जंग की चेतावनी दी है, जिससे उसके ना सिर्फ देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दुश्मन बढ़ेंगे.

2025 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां खास तौर से भयावह हैं. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि ब्रिटेन एक विनाशकारी जंग और प्लेग के बाद बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने अतीत की बड़ी महामारी के लौटने की चेतावनी दी और इसे किसी अन्य की तुलना में एक घातक दुश्मन बताया.

इसके अलावा, नास्त्रेदमस ने 2025 को एक निर्णायक साल बताया है, जिसमें पश्चिमी शक्तियों के प्रभाव में गिरावट और नई वैश्विक ताकतों के उदय की बात कही है. उन्होंने भविष्यवाणी की कि लंबे समय से चल रही जंग खत्म हो जाएगी और सैनिक भी जंग की वजह से थक जाएंगे.

Read More
{}{}