Oarfish: वैज्ञानिकों का भी ऐसा मानना है कि जब-जब यह मछली सतह पर दिखाई दी है तब-तब दुनिया के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाएं आई हैं. आमतौर पर यह मछली समुद्र में 200 से 1000 फीट नीचे रहती है लेकिन मई 2025 से अब तक 4 बार इस ओरफिश को सतह पर देखा जा चुका है. इससे पूरी दुनिया में चिंता फैल गई है. इस मछली को तमिलनाडु में भी देखा गया था. आइए जानते हैं कि इस मछली के दिखने के बाद क्या-क्या घटनाएं हुई हैं.
कैलिफोर्निया में आया भूकंप
10 अगस्त 2024 को 12 फीट लंबी एक ओरफिश सैन डिएगो के पास देखी गई थी. इस मछली को 1901 के बाद से लगभग 20 बार इस क्षेत्र में देखा गया है. वहां भी इसे अपशकुन ही माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस मछली के देखे जाने का मतलब, भूकंप या सुनामी जैसी आपदाएं आने का खतरा. इसके दिखने के 2 दिन बाद लॉस एंजिल्स में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था.
जापान में सुनामी से तबाही
Ocean conservancy की रिपोर्ट के अनुसार 2011 में आए जापान में भूकंप और सुनामी जिसमें करीब 20,000 लोगों की जान चली गई थी, इस आपदा के आने से पहले 20 ओरफिश को समुद्र के किनारे मरा हुआ पाया गया था. इसके बाद ही जापान में 9 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसके बाद सुनामी ने भी जापान में भारी तबाही मचाई.
5 जुलाई को लेकर डर
हाल ही में जापानी बाबा वेंगा के नाम से मशहूर रयो तातसुकी ने भविष्यवाणी की थी कि 5 जुलाई 2025 को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में एक बड़ी दरार बनेगी जिसकी वजह से विनाशकारी सुनामी आएगी जो 2011 वाली से तीन गुना ऊंची होगी. इस भविष्यवाणी को लेकर जापान के लोग काफी डरे हुए हैं.