trendingNow12746734
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

इधर ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों की तोड़ दी कमर, उधर BLA ने 14 पाक सैनिकों को मारा

Operation Sindoor: एक ओर भारत की सैन्य कार्रवाई है और दूसरी ओर बलोचिस्तान का विद्रोह. इन दोनों मोर्चों पर पाकिस्तान बुरी तरह घिर चुका है. बलोच लिबरेशन आर्मी BLA ने दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तान के 14 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है.

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: May 07, 2025, 01:40 PM IST
Share

Baloch Liberation Army attack: भारत और भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दे दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बैकफुट पर है. आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों की कमर तोड़ दी. अभी पाकिस्तान शायद इस हमले से उबर पाए उधर दूसरी तरफ पाकिस्तान को बलोचिस्तान से भी तगड़ा झटका लग गया है. वहां पहले से ही खेल शुरू हो गया है. बलोच लिबरेशन आर्मी BLA ने दो अलग-अलग हमलों में पाकिस्तान के 14 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है.

बम निरोधक टीम पर IED से हमला..
असल में जानकारी के मुताबिक पहला हमला बलूचिस्तान के बोलान जिले के माच इलाके में हुआ. यहां BLA की स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वॉड STOS ने सेना की एक गाड़ी को रिमोट कंट्रोल IED से उड़ा दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि वाहन में सवार सभी 12 पाक सैनिक मारे गए जिनमें स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक भी शामिल थे. वहीं दूसरा हमला केच जिले के कुलाग टिग्रान क्षेत्र में हुआ जहां पाकिस्तानी सेना की बम निरोधक टीम पर IED से हमला किया गया. जिसमें दो और जवान मारे गए.

बलोच आजादी की लड़ाई और तेज

इतना ही नहीं BLA के प्रवक्ता जीयंद बलोच ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पाक सेना एक पेशेवर सैन्य ताकत नहीं बल्कि एक भाड़े की टुकड़ी है जो विदेशी हितों के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि बलोच आजादी की लड़ाई को और तेज किया जाएगा और कब्जे में चल रही पाकिस्तानी सेना को हर मोर्चे पर जवाब मिलेगा. बलोचिस्तान में लंबे समय से चल रहे विद्रोह और असंतोष की यह नई कड़ी पाकिस्तान के लिए और सिरदर्द बन गई है.

दोनों मोर्चों पर पाकिस्तान बुरी तरह घिर चुका

इधर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहले तो आतंकियों को मिट्टी में मिलाया फिर इसके अलावा उसे वैश्विक स्तर पर घेर चुका है. आतंकियों के खिलाफ 15 दिन के भीतर की गई यह सटीक और संयमित स्ट्राइक पाकिस्तान की कूटनीतिक स्थिति को भी कमजोर कर रही है. अब एक ओर भारत की सैन्य कार्रवाई है और दूसरी ओर बलोचिस्तान का विद्रोह. इन दोनों मोर्चों पर पाकिस्तान बुरी तरह घिर चुका है. अब देखते हैं कि आगे क्या होने वाला है.

Read More
{}{}