trendingNow1743165
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

नशे में धुत प्रवासी भारतीय ने जॉगर महिला का किया यौन शोषण, कोर्ट में सुनवाई

पीड़िता द्वारा आरोपी की पहचान करने के बाद दुबई पुलिस (Dubai Police) ने 41 वर्षीय भारतीय प्रवासी को गिरफ्तार कर लिया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Zee News Desk|Updated: Sep 07, 2020, 05:58 PM IST
Share

दुबई: एक प्रवासी भारतीय ने भारत को विदेश की धरती पर शर्मसार किया है. 41 वर्षीय इस प्रवासी भारतीय ने दुबई (Dubai) में एक जॉगर महिला (Jogger woman) का उस समय यौन शोषण किया, जब वह अपने घर के पास कसरत (exercise) कर रही थी. इस मामले की अदालत में सुनवाई हुई. यह घटना जून की है जब महिला अपने घर के पास जॉगिंग कर रही थी.

  1. प्रवासी भारतीय ने दुबई में एक जॉगर महिला का यौन शोषण किया
  2. अपने घर के पास कसरत कर रही थी महिला 
  3. इस मामले की अदालत में सुनवाई हुई

रविवार को दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस (Dubai Court of First Instance) में सुनवाई के दौरान पता चला कि दुबई पुलिस के कमांड रूम को एक घटना के बारे में कॉल आया था और जब दो पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब पीड़ित महिला रो रही थी. पुलिसकर्मियों में से एक ने कहा, 'वह घबराई हुई थी. उसने हमें बताया कि वह व्यायाम कर रही थी, तभी आरोपी उसके पास पहुंचा और उससे कहा कि वह बहुत सुंदर है. इसके बाद उसने उसे छुआ और वहां से भाग गया.'

पीड़िता द्वारा आरोपी की पहचान करने के बाद दुबई पुलिस ने 41 वर्षीय भारतीय प्रवासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया, 'वह माफी मांग रहा था, लेकिन हमने देखा कि वह नशे में था.'

ये भी पढ़ें- Sushant Case: CBI कल करेगी कातिलों का पर्दाफाश? महेश शेट्टी के बयान से मिला बड़ा क्लू

दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने उस पर यौन शोषण और शराब के अवैध सेवन का आरोप लगाया है. (इनपुट आईएएनएस)

VIDEO

Read More
{}{}