trendingNow12709688
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

ट्रंप को नहीं पसंद आई अपनी पेंटिंग, फेमस पेंटर का 40 साल का करियर हुआ बर्बाद!

painter Sarah A Boardman disputes Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन चर्चा में बने रहते हैं, इस बार वह खुद की पेंटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. ट्रंप ने खुद की बनाई हुई एक पेंटिंग को बहुत बुरा कहा और पेंटर की आलोचना की, जिसके बाद पेंटर का करियर ही तबाह होने के कगार पर आ गया है. जानें पूरा मामला.  

ट्रंप को नहीं पसंद आई अपनी पेंटिंग, फेमस पेंटर का 40 साल का करियर हुआ बर्बाद!
krishna pandey |Updated: Apr 08, 2025, 10:45 AM IST
Share

Trump On Painter Sarah A Boardman: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पेंटिंग को लेकर अमेरिका में बवाल मचा हुआ है. इस पेंटिंग को कोलोराडो स्टेट कैपिटल से हटा दिया गया, क्योंकि ट्रंप ने इसे सोशल मीडिया पर 'सचमुच सबसे खराब' पेंटिंग बताया था. इसके बाद पेंटिंग बनाने वाली कलाकार सारा ए. बोर्डमैन के 40 साल के करियर पर धब्बा लग गया है. उनकी जिंदगी भूचाल आ गया है. सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी प्राइवेट वेबसाइट पर पब्लिश एक बयान में चित्रकार सारा ए. बोर्डमैन ने लिखा, “राष्ट्रपति का ये कहना कि मैंने उनकी तस्वीर को जानबूझकर बिगाड़ा, मेरे बिजनेस को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचा रहा है. अब मेरा काम ठप होने की कगार पर है.”

कोलोराडो में 2019 से लगी थी ये पेंटिंग, अब हटाई गई
ये पेंटिंग 2019 से कोलोराडो के डेनवर में स्टेट कैपिटल में दूसरों राष्ट्रपतियों की तस्वीरों के साथ लगी थी. लेकिन पिछले महीने ट्रंप ने इस पर नाराजगी जताई, जिसके बाद रिपब्लिकन नेताओं, खासकर कोलोराडो सीनेट के माइनॉरिटी लीडर पॉल लुंडीन ने इसे हटाने की मांग की. लुंडीन ने कहा कि इसे ट्रंप की “आधुनिक छवि” वाली पेंटिंग से बदल देना चाहिए.

ट्रंप ने पेंटिंग की बुराई की, पेंटर की आलोचना की
इसके पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “कोई भी अपनी खराब तस्वीर या पेंटिंग पसंद नहीं करता, लेकिन कोलोराडो स्टेट कैपिटल में जो पेंटिंग थी, उसे जानबूझकर इतना बिगाड़ा गया कि मैंने शायद पहले कभी ऐसा नहीं देखा.” उन्होंने बोर्डमैन की बनाई बराक ओबामा की पेंटिंग से इसकी तुलना की, जो उसी जगह लगी थी. ट्रंप ने कहा, “ओबामा की पेंटिंग शानदार थी, लेकिन मेरी वाली सचमुच सबसे खराब है.” उन्होंने बोर्डमैन पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा, “शायद उम्र बढ़ने के साथ उनकी प्रतिभा खत्म हो गई.”

जिस पेंटिंग की हुई तारीफ, ट्रंप को नहीं आई पसंद
लेकिन बोर्डमैन ने इन आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा, “मैंने पेंटिंग को पूरी सटीकता के साथ बनाया, बिना किसी जानबूझकर बदलाव, राजनीतिक पक्षपात या मजाक उड़ाने की कोशिश के.” उन्होंने बताया कि 2019 में पेंटिंग सामने आने के बाद से इसे “जबरदस्त तारीफ और अच्छा रिस्पॉन्स” मिला था. कोलोराडो स्प्रिंग्स की इस कलाकार ने कहा कि ट्रंप ने उनकी “नीयत, ईमानदारी और काबिलियत” पर सवाल उठाए हैं. बोर्डमैन पहले भी जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, एक जिला जज और कई अमेरिकी सैनिकों की पेंटिंग बना चुकी हैं.

Read More
{}{}