trendingNow12674706
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

स्पेन में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़... 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार, ऐसे फैलाते थे आतंक

10 Pakistani Arrested in Spain: स्पेन में आंतकी संगठन का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने देश में हिंसा भड़काने और आतंकी हमलों की साजिश रचने में शामिल 10 पाकिस्तानी नागरिकों को अरेस्ट किया है. अब तक इस मामले में 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अदालत ने सभी आरोपियों हिरासत मे रखने का आदेश दिया है.

 स्पेन में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़... 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार, ऐसे फैलाते थे आतंक
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 09, 2025, 03:11 PM IST
Share

10 Pakistani Arrested in Spain: स्पेन में एक चरमपंथी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ, जो हिंसा भड़काने और आतंकी हमलों की साजिश रचने में शामिल था. स्पेनिश पुलिस ने यह कार्रवाई एक बड़े अभियान के तहत की है, जिसमें पाकिस्तान के 10 लोगों के गिरफ्तार किया गया है.  

कैसे हुई कार्रवाई?
स्पेनिश अफसरों के अनुसार, यह संयुक्त अभियान मोस्सोस डी’एस्क्वाड्रा (कैटालोनिया पुलिस), स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस और इटली की कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा चलाया गया. वहीं, इटली के पियाचेंजा शहर में भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल Samaa टीवी के मुताबिक, 3 मार्च की रात को कई इलाकों में छापेमारी हुई, जिनमें मोंटकाडा आई रेइक्सैक, सैंट एड्रिया डी बेसोस, साबाडेल और सांता कोलोमा डी ग्रामेनेट शामिल हैं. इससे पहले, 2022 में 5 और 2023 में 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. अब तक इस मामले में कुल 30 संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

क्या थी आतंकी साजिश?
जांचकर्ताओं ने पाया कि यह चरमपंथी संगठन एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर हिंसक निर्देश जारी करता था और यूरोप व पाकिस्तान में हमलों के लिए तारीफ करता था. कुछ सदस्य यूरोप में संभावित लक्ष्यों की पहचान भी कर रहे थे. अफसरों ने यह भी खुलासा किया कि एक महिला द्वारा संचालित एक ऑनलाइन ग्रुप सिर्फ महिलाओं का था और यह चरमपंथी विचारधारा फैलाने और संभावित लक्ष्यों को चुनने में मदद कर रहा था.

कोर्ट में पेशी और कार्रवाई
वहीं, 6 मार्च को सभी गिरफ्तार संदिग्धों को स्पेन के केंद्रीय जांच न्यायालय संख्या 6 में पेश किया गया, जहां उन्हें आतंकी फंडिंग, भर्ती और उग्रवाद फैलाने के आरोपों का सामना करना पड़ा. कोर्ट ने चार संदिग्धों को हिरासत में रखने का आदेश दिया, जबकि बाकी की जांच जारी है. स्पेनिश पुलिस ने साफ किया कि इस नेटवर्क की गतिविधियां स्पेन तक ही सीमित थीं और अब तक किसी इंटरनेशनल टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन से संबंध नहीं मिले हैं.

Read More
{}{}