trendingNow12820749
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

भिखमंगे पाकिस्तान को रोटी डालने के बाद अमेरिका ने क्या किया? चीन के कलेजे में सांप लोट गए

Pakistan News: जो पाकिस्तान अब तक राफेल से खौफ से नहीं उबर पाया था उस पाकिस्तान को एक और तगड़ा झटका लगा है, लेकिन उसकी पीड़ा उसके हर मौसम के साथी चीन को महसूस हो रही है. क्या है पूरा मामला, आईए जानते हैं.

भिखमंगे पाकिस्तान को रोटी डालने के बाद अमेरिका ने क्या किया? चीन के कलेजे में सांप लोट गए
Shwetank Ratnamber|Updated: Jun 30, 2025, 11:46 PM IST
Share

India Vs Pakistan: पाकिस्तान के लिए बुरी खबर उस समय आई, जब भारत खुशी से झूम रहा था. नए झटके की बात करें तो राफेल और सुखोई जैसे फाइटर जेट से खौफ खाने वाले पाकिस्तान के लिए अब भारत का 'तेजस' मुसीबत बनने जा रहा है. हिंदुस्तान में तैयार घातक तेजस को और ज्यादा एडवांस और ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए अमेरिका से बड़ी डील हुई है, जिससे पाकिस्तान परेशान है. भारत और अमेरिका की इस बड़ी डील की क्या है खासियत आइए बताते हैं.

जो पाकिस्तान अब तक राफेल से खौफ से नहीं उबर पाया था उसे एक और तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल हिंद का जांबाज लड़ाका तेजस बहुत ताकतवर बनने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पक्की ख़बर मिली है कि तेजस को सुपर पावर अमेरिका से वो टेक्नोलॉजी मिलने जा रही है, जो पूरे पाकिस्तान को कबिस्तान बना सकती है. जानकारी के मुताबिक भारत के इस फाइटर जेट को अब इंजन के लिए तरसना नहीं पड़ेगा.

दुश्मन का काल

तेजस को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली HAL अमेरिका के साथ एक बड़ी डील करने जा रही है.अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक, HAL के साथ मिलकर लड़ाकू विमानों के इंजन बनाएगी. ये इंजन भारत के नये फाइटर जेट तेजस में इस्तेमाल किए जाएंगे. माना जा रहा है कि भारत के इस दांव से पड़ोसी पाकिस्तान और चीन को सिरदर्द पैदा हो सकता है. 

बता दें कि भारत के तेजस का मुकाबला चीन के JF-17 थंडर से किया जाता है. जिसे पाकिस्तान अपना बताता है. मगर पाकिस्तानी खुद से मानते हैं कि तेजस के मुकाबले  JF-17 थंडर कहीं नहीं ठहरता है. बेशक तेजस का इस्तेमाल आज तक युद्ध में नहीं किया गया है. मगर एयर-शो के दौरान पूरी दुनिया तेजस का लोहा मान चुकी है.

तेजस लाएगा तूफान, सदमे में पाकिस्तान

पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट्स से लेकर अन्य लोग कह रहे हैं कि तेजस जहाज भी बहुत फास्ट है,  मतलब JF-17 थंडर से ज्यादा फास्ट है. स्पीड के मामले में तेज है. वो आपने देखा है, काफी हम कंपेरिजन अक्सर करते रहते हैं, उसमें मिसाइल कैरी करने वाला भी ज़्यादा है। बहुत सारी चीज हैं. इंडिया के लिहाज से तेजस बेस्ट है, पाकिस्तान के लिहाज से JF-17 थंडर है.

JF-17 से बेहतर तेजस

तेजस में कई ऐसी खूबियां हैं जिनके कारण ये इस कैटेगरी के चाइनीज विमानों पर भारी पड़ता है. तेजस का वजन साढ़े 9 टन है, बावजूद इसके ये 4 टन का हथियार उठा सकता है. मल्टीरोल एयरक्राफ्ट तेजस हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमले करता है. 1 मैक से ज्यादा की रफ़्तार इसे JF-17 से बेहतर बनाती है. ये डर्मी मिसाइल लेज़र गाइडेड बम से लैस है जिसे पाकिस्तान खुद के लिए खतरा मान रहा है.

तेजस के प्रोजेक्ट में सबसे ज़्यादा दिक्कत इंजन की थी, जिस तरह GE के F-414 इंजन भारत में बनने का रास्ता साफ हुआ है, इससे चीन पाकिस्तान दोनों को काउंटर करने में मदद लेगी. जानकारी के मुताबिक GE के साथ तकनीक को लेकर बातचीत हो चुकी है. करीब 80 फीसदी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर सहमति बन चुकी है. भारत को इंजन बनाने की आधुनिक तकनीक मिलेगी. ये प्रोजेक्ट भारत के रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने और आधुनिक सैन्य उपकरण बनाने में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे चाइना तक सदमें में हैं.

Read More
{}{}