Balochistan Latest News: पाकिस्तान के बलोचिस्तान में हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं. प्रांत में जहां आजादी की आवाज तेज होती जा रही है, वहीं पाकिस्तान फौज हथियारों के बल पर उसे कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. बलोचिस्तान में शनिवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों की पहचान जीशान, खालिद, दिलावर हुसैन और मुहम्मद अमीन के रूप में हुई है. ये सभी पंजाब के सादिकाबाद के रहने वाले हैं. वे वहां पर एक स्थानीय जमींदार के लिए ट्यूबवेल खोदने का काम कर रहे थे.
मौके ही मारे गए पंजाबी मजदूर
एआरवाई न्यूज के अनुसार, इफ्तार के समय मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला किया. मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमलावर भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.
इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान हिंसा के मामले में भी 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना में बलूच यकजेहती कमेटी (BYC) के नेताओं और उनके हथियारबंद कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा भड़काने, अस्पतालों और अधिकारियों पर हमला करने और हिंसक विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा प्रदर्शन के दौरान हिंसा के मामले में भी 3 लोगों की मौत हो गई.
प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा
क्वेटा पुलिस कमिश्नर के दफ्तर की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, बलूच यकजेहती समिति (BYC) ने 21 मार्च को जाफर एक्सप्रेस अभियान के दौरान मारे गए बलोच विद्रोहियों के शवों को वापस करने की मांग करते हुए एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान विरोध हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों के हथियारबंद साथियों ने पुलिस पर गोलीबारी और पथराव कर दिया. इस घटना में एक अफगान नागरिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने तीनों लोगों के शव अपने कब्जे में ले लिए.
कमिश्नर ने दावा किया कि अधिकारियों ने मांग की थी कि बलूच यकजेहती समिति असली अपराधियों की पहचान करने के लिए शवों को सौंप दे, लेकिन एआरवाई न्यूज के अनुसार, बीवाईसी नेताओं ने कथित तौर पर ऐसा करने से इनकार कर दिया. बाद में मृतकों के परिवारों के अनुरोध पर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीवाईसी के अवैध कब्जे से शवों को बरामद कर पीड़ितों के परिवारों को सौंप दिया.
बलोचिस्तान में कत्लेआम कर रही पाक सेना
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 11 मार्च को पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बोलान इलाके में हाईजैक करके भारी गोलीबारी की गई थी. जब यह घटना हुई, उसमें 440 यात्री सवार थे. इस हाई जैकिंग के बाद बीएलए ने बलोच कैदियों को छोड़ने की मांग की थी. लेकिन पाकिस्तानी आर्मी इसे नहीं माना.
इसके बाद पाकस्तानी सेना ने 13 मार्च को प्रेसवार्ता करके दावा किया कि मिलिट्री ऑपरेशन में सभी 33 विद्रोही मारे गए हैं. जबकि बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दावा किया कि उसने इस अभियान में ट्रेन में सफर कर रहे पाकिस्तानी सेना के 214 लोगों को मार दिया, जबकि उसके 12 लड़ाके मारे गए. दोनों के दावों के संबंध में कोई स्वत्ंत्र तरीके से पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इसके बाद से पाकिस्तानी सेना बलोचिस्तान में अंधाधुंध तरीके से बलोच विद्रोहियों का कत्लेआम करने में लगी है. उसने 21 मार्च को ही बच्चों, महिलाओं समेत 5 बलोच सिविलियंस को मार डाला.
(एजेंसी ANI)