trendingNow12740841
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

बलूचिस्तान में खेला हो गया क्या? विद्रोहियों ने कब्जाई सरकारी इमारतें, लगाई आग.. PAK सेना भागी

Baloch Rebels: ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान खुद बलूचिस्तान को गंवाने की कगार पर खड़ा है. इसी कड़ी में बलोच विद्रोहियों को इन इमारतों पर नियंत्रण करते और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देखा गया है.

File Photo
File Photo
Updated: May 03, 2025, 02:23 PM IST
Share

Balochistan attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंक के आका पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हो गया है. वह भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है लेकिन खुद बलूचिस्तान को गंवाने की कगार पर खड़ा है. इसी कड़ी में बलूचिस्तान प्रांत से बड़ी खबर सामने आई है. कलात जिले के मंगोचर शहर में बलूच विद्रोहियों ने एक के बाद एक कई सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया और उन्हें आग के हवाले कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विद्रोहियों को इन इमारतों पर नियंत्रण करते और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देखा गया. यह पूरी कार्रवाई शुक्रवार रात की बताई जा रही है जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

क्वेटा कराची हाईवे को ब्लॉक कर दिया..
असल में स्थानीय मीडिया और डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक विद्रोहियों ने क्वेटा कराची हाईवे को ब्लॉक कर दिया और वहां से गुजर रहे वाहनों की तलाशी ली. इस दौरान कई सरकारी इमारतों जैसे NADRA ऑफिस, ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स और नेशनल बैंक की शाखा पर कब्जा कर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. आग से इन इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा. पाक सुरक्षाबल जब तक पहुंचे, हमलावर भाग चुके थे. देर रात सेना की कार्रवाई के बाद हाईवे पर यातायात बहाल हुआ.

विद्रोहियों ने हथियार जब्त किए

इतना ही नहीं पाक सेना के शिविर पर भी हमला किया गया है. जिसमें बताया गया कि विद्रोहियों ने कुछ हथियार जब्त किए. यह हमला ऐसे समय हुआ जब पाक सेना ने भारत से संभावित हमले के चलते पश्चिमी सीमा पर फौजें तैनात कर रखी हैं. मंगोचर के इस घटनाक्रम ने पाकिस्तानी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और बलूच विद्रोहियों के बढ़ते आत्मविश्वास को भी दिखाया है.

इसी दौरान कोट लंगोव इलाके में एक लेवीज़ चेकपोस्ट पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई. वहीं कलात जिले के रहीमाबाद क्षेत्र में एक पुल के नीचे बम धमाके की भी खबर आई जिससे पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा मस्तुंग में एक यात्री बस पर फायरिंग हुई जिसमें महिला और बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल ऐसा लग रहा कि बलोच विद्रोहियों ने खेला शुरू कर दिया है.

Read More
{}{}