trendingNow12865518
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

'बलूचिस्तान में बहुत पछताओगे.. मुनीर का चक्कर छोड़ दो' बलोच लीडर का डोनाल्ड ट्रंप को सीधा मैसेज

Mir Yar Baloch letter: मीर यार बलोच ने ट्रंप को साफ-साफ कहा कि बलूचिस्तान बिकाऊ नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान चीन या कोई और विदेशी ताकत बलूच लोगों की मंजूरी के बिना इस जमीन या संसाधनों का दोहन नहीं कर सकती.

'बलूचिस्तान में बहुत पछताओगे.. मुनीर का चक्कर छोड़ दो' बलोच लीडर का डोनाल्ड ट्रंप को सीधा मैसेज
Gaurav Pandey|Updated: Aug 03, 2025, 11:16 AM IST
Share

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ बड़ी तेल डील का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर तेल भंडार पर काम करेंगे. बस नहीं ये बताया कि वो तेल भंडार कहां हैं. इतना कहा कि उस तेल कंपनी का चुनाव किया जा रहा है. कयास लगाए गए कि वो बलूचिस्तान की बात कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी Cnergyico ने दावा किया है कि उन्होंने अमेरिका की कंपनी Vitol के साथ 10 लाख बैरल अमेरिकी कच्चे तेल की डील फाइनल कर ली है. इन सबके बीच बलोच के लीडर्स एक्टिव हो गए हैं.

PAK की नहीं बलूचिस्तान की संपत्ति ..
असल में ट्रंप की इस घोषणा के बाद बलोच नेता मीर यार बलोच ने उन्हें एक खुला खत लिखा है. इस खत में उन्होंने चेतावनी दी है कि ट्रंप को पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर और उनके कूटनीतिक नेटवर्क ने गुमराह किया है. बलोच नेता का कहना है कि जिन खनिजों की बात ट्रंप कर रहे हैं वे असल में पाकिस्तान की नहीं बलूचिस्तान की संपत्ति हैं. इनमें तेल, प्राकृतिक गैस, तांबा, लिथियम, यूरेनियम और अन्य बहुमूल्य खनिज शामिल हैं.

बलोच लीडर ने ट्रंप को बताया कि ये खनिज पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में नहीं बल्कि बलूचिस्तान में हैं जो ऐतिहासिक रूप से एक स्वतंत्र है और फिलहाल पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना इन संसाधनों को अपना बताकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धोखा दे रही है. ताकि उन्हें राजनीतिक और आर्थिक फायदे मिल सकें.

साफ-साफ कहा- बलूचिस्तान बिकाऊ नहीं
अपने लेटर में मीर यार बलोच ने ट्रंप को साफ-साफ कहा कि बलूचिस्तान बिकाऊ नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान चीन या कोई और विदेशी ताकत बलूच लोगों की मंजूरी के बिना इस जमीन या संसाधनों का दोहन नहीं कर सकती. बलोच लोगों की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और उनकी आज़ादी की लड़ाई पूरे सम्मान और आत्मबल के साथ जारी है.

बलोच लीडर ने ट्रंप को सलाह दी कि वे पाकिस्तान के झांसे में ना आएं खासतौर पर जनरल मुनीर के. उन्होंने यह भी कहा कि यदि अमेरिका ने इस डील में बलूचिस्तान की अनदेखी की तो भविष्य में भारी पछताना पड़ेगा. खत में उन्होंने कहा कि हम अपने संसाधनों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे.

FAQ
Q1: बलोच नेता ने ट्रंप को क्या कहा?
Ans: उन्होंने कहा कि ट्रंप को पाकिस्तान ने तेल भंडार को लेकर गुमराह किया है. जो असल में बलोचिस्तान की संपत्ति है.

Q2: ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ क्या डील की है?
Ans: उन्होंने पाकिस्तान के साथ तेल भंडार के संयुक्त विकास की बड़ी डील की घोषणा की है.

Q3: बलोचिस्तान का ट्रंप की डील से क्या विरोध है?
Ans: बलोच नेताओं का कहना है कि बिना बलोच लोगों की अनुमति के कोई विदेशी ताकत उनके संसाधनों का दोहन नहीं कर सकती.

Read More
{}{}