Bharat Pakistan War: भारत ने पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों तबाह कर ले लिया है. भारती शसस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में उसके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. इसके बाद बॉर्डर पर दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. वहीं, भारत ने पाकिस्तान की हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेनाएं इस्लामाद समेत कई शहरों पर कई मिसाइलें दागीं. भारत की इस कार्रवाई में पाकिस्तान के कई शहर तबाह हो गया. लेकिन भारत की इस कार्रवाई को पाकिस्तानी मीडिया वहां की अवाम से छिपाने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, अब पाकिस्तान के ही लोगों ने इसकी पोल खोल दी है.
दरअसल, इस वक्त पाकिस्तान की एक लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही है. वायरल वीडियो में वो भारत से कह रही हैं कि पाकिस्तान के नेताओं के घरों पर बम मारो. पाकिस्तान की आवाम आपको सलाम करेगी.पाकिस्तानी लड़की का ये बयान सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है.
#BreakingNews: पाक लड़की ने खोली नेताओं की पोल, कहा- 'पाक नेताओं के घरों पर हमला करें, घरों पर ड्रोन से हमला करे भारत'#OperationSindoor #AirStrike #Pakistan #IndiaPakistanWar #JammuKashmir #DroneAttacks #IndianNavy #ZeeNews@ShobhnaYadava pic.twitter.com/VcaUzkRIGE
— Zee News (@ZeeNews) May 9, 2025
'ड्रोन हमें घर में घुस हमें मार रही है'
वायरल वीडियो में लड़की बोल रही हैं कि, 'हमारे लिए ये किस किस्म के पॉलिटिशियन हैं. इंडिया वालों पहले तो आप इनके घरों ड्रोन से हमला करो. पाकिस्तानी आवाम इसके लिए आपको सालाम करेगी. ख्वाजा साहब इंटरनेशनल बेईज्जती करवा रहे हैं और ड्रोन हमारे घर में घुस हमें मार रही है.' उन्होंने आगे कहा कि भारत इस्लामाबाद, लाहौर से लेकर कराची तक घर में घुसकर मार रहा है.
#BreakingNews: लाहौर में रहने वाले शख्स का बयान- 'पाकिस्तानी मीडिया झूठ बोल रही है'#OperationSindoor #AirStrike #Pakistan #IndiaPakistanWar #JammuKashmir #DroneAttacks #IndianNavy #ZeeNews@theanupamajha @Anant_Tyagii pic.twitter.com/VkX4xBYnrU
— Zee News (@ZeeNews) May 9, 2025
'पाक मिडिया झूठ बोल रही है'
वहीं, एक अन्य शख्स ने वहां की मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तानी मीडिया झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि, लाहौर इस वक्त शदीद अटैक में है, जबकि पाकिस्तानी मीडिया झूठ बोल रही है. हर दो मिनट बाद मिसाइलों की आवाज आ रही है. भारत ने बहुत बड़ा हमाल किया है.'