trendingNow12525065
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

इमरान की सत्ता से बेदखली के लिए सऊदी भी जिम्‍मेदार, बुशरा बीबी ने किया बड़ा खुलासा

Imran Khan : लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्‍नी ने उनकी सत्‍ता से बेदखली पर सनसनीखेज खुलासा किया है. बुशरा बीबी ने इस मामले में सऊदी अरब को भी घेर लिया है.

इमरान की सत्ता से बेदखली के लिए सऊदी भी जिम्‍मेदार, बुशरा बीबी ने किया बड़ा खुलासा
Shraddha Jain|Updated: Nov 22, 2024, 10:34 AM IST
Share

Bushra Bibi : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पति की सत्ता से बाहर होने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. बुशरा बीबी ने आरोप लगाया है कि सऊदी अरब ने उनके पति इमरान खान को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई है. जाहिर है इससे इमरान खान की पार्टी पीटीआई और पाकिस्तानी सरकार के बीच पहले से ही तनावपूर्ण चल रहे संबंधों के और बिगड़ने का अंदेशा पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें: भारत की सेना में केवल भारतीय ही नहीं होते, जानें किन दर्जन भर देशों के लोग बन सकते हैं सैनिक

सऊदी ने पूर्व सेना प्रमुख से किया था संपर्क

बुशरा बीबी ने इस मामले में एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा से संपर्क किया और खान के नेतृत्व पर चिंता जाहिर की. साथ ही कहा कि इमरान खान जैसे व्यक्ति को सत्ता में क्‍यों आने दिया गया.

यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल

शरिया कानून वापसी का अंदेशा

बुशरा ने कहा कि उनका देश ऐसे नेताओं को नहीं चाहता जो शरिया कानून की वापसी का प्रतीक हों. बुशरा ने दावा किया कि सऊदी अरब की कार्रवाई सख्त धार्मिक सिद्धांतों से खुद को दूर करने के उनके प्रयासों से प्रेरित थी. इस मामले में पाकिस्‍तान की एआरवाई न्यूज से बाजवा ने कहा है कि ये सारे आरोप निराधार हैं. बाजवा ने कहा, "ये झूठे दावे हैं. ऐसी कोई बातचीत या हस्तक्षेप सऊदी की ओर से नहीं हुआ."

इमरान ने भी लगाया था आरोप

बुशरा बीबी ने सऊदी अरब का नाम लेकर आरोप लगाया है लेकिन उनके पति और पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान भी लंबे समय से यह दावा करते रहे हैं. खान कई बार कह चुके हैं कि बाहरी और आंतरिक ताकतों ने उन्हें हटाए जाने की साजिश रची थी.

अब बुशरा बीबी के बयान पर आलोचक आरोपों की सत्‍यता जांचने की मांग कर रहे हैं. वहीं सऊदी ने इस मामले पर सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया है.

 

Read More
{}{}