trendingNow12585383
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

दुनिया में आने वाली है एक और महामारी? चीन में फिर लगा आपातकाल; अस्पतालों से श्मशान तक अलर्ट

China New Virus: कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर चीन में मौत का आतंक लौट आया है. इस बार HMPV वायरस ने तबाही मचाई है, लेकिन कोरोना की तरह इस बार भी चीन इस वायरस के अटैक पर खामोश है.

दुनिया में आने वाली है एक और महामारी? चीन में फिर लगा आपातकाल; अस्पतालों से श्मशान तक अलर्ट
Sumit Rai|Updated: Jan 03, 2025, 04:37 PM IST
Share

HMPV Virus: क्या आपको कोरोना वायरस याद है. किस तरह से पूरी दुनिया में तबाही मची थी. हर देश की सांस थम गई थी. लाखों लोग मारे गए थे. चीन की एक गलती ने पूरी दुनिया को बहुत बड़े संकट में डाल दिया था. अब चीन में एक बार फिर नया वायरस आतंक फैला रहा है. चीन के अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें लगी है. हर चेहरे पर मास्क लौट आया है. इतना ही नहीं, चीन एक बार फिर इसे दुनिया की नजरों से छिपाए रखना चाहता है, जैसा उसने कोरोना को लेकर भी किया था. सवाल है कि क्या चीन फिर से दुनिया को नई महामारी देने वाला है.

चीन के अस्पतालों में फिर लंबी लाइनें

कोविड-19 महामारी के दौरान अस्पतालों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी और अब एक बार फिर चीन के अस्पतालों में लंबी लाइनें हैं. कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर चीन में मौत का आतंक लौट आया है. ठीक डेढ़ साल बाद चीन में एक और वायरस आ चुका है. इस वायरस का नाम है HMPV. इसके आने का असर ये है कि अस्पतालों में ना खत्म होने वाली लाइन लग चुकी है. लोगों के चेहरे पर मास्क है और जहन  में अनजानी मौत का खौफ नजर आ रहा है. महामारी की आशंका के बीच खबर ये कि चीन में एक साथ चार वायरस हवा में फैल चुके हैं. इन्फ्लुएंजा ए HMPV यानी माइकोप्लाज्मा निमोनिया के वायरस तेजी से फैल रहे हैं. HMPV का पैटर्न ठीक वैसा है जैसा कोरोना का था. यानी ये वायरस भी हवा के जरिए फैल सकता है.

WHO ने इस वायरस पर भी साधी चुप्पी

कोरोना ने दुनिया में जिस वक्त तबाही मचाई और अनगिनत लोगों का जान ली, तब भी WHO ने काफी वक्त बाद उसे PENDAMIC घोषित किया था और इस बार भी WHO ने चीन के नए वायरस पर चुप्पी साध रखी है. कोरोना के समय चीन ने दुनिया से अपने गुनाहों को छिपाया था. इस बार भी चीन इस वायरस के अटैक पर खामोश है. लेकिन, खबर ये कि चीन के कई इलाको में अघोषित आपातकाल लग चुका है. अस्पतालों से लेकर श्मशान तक अलर्ट जारी हो चुका है. तो सवाल उठता है कि क्या एक बार फिर दुनिया एक और महामारी की चपेट में आने वाली है?

Read More
{}{}