China Drone Rescue Viral video: दक्षिणी चीन में आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी है. बाढ़ ने स्थानीय लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. वहीं, लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इसी दौरान एक ऐसी घटना सामने आई है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो ने इंसानियत और तकनीक के अद्भुत मेल को दिखाया है. यहां बाढ़ के कारण छत पर फंसे एक शख्स को पिछले सप्ताह ड्रोन द्वारा एयरलिफ्ट कर मौत के मुंह के बाहर से निकाला है.
दरअसल, पिछले हफ्ते मंगलवार को चीन के लिउझोउ शहर में एक आदमी बाढ़ के कारण अपने दो-मंजिला घर की छत पर फंस गया था. वह जोर-जोर से मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू बोट वहां तक नहीं पहुंच पा रही थीं. उसी वक्त, उसके एक पड़ोसी ने, जो किसान है और वो किसान ड्रोन चलाता है. उन्होंने एक अनोखा तरीका निकाला. उसने अपने कृषि ड्रोन की मदद से उस आदमी तक रस्सी पहुंचाई और फिर उसे धीरे-धीरे वहां से हफूज जगह तक ले जाया गया.
ब्रिटेन के टेलीग्राफ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस तकनीकी मदद की खूब सराहना कर रहे हैं. इस घटना की कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं, जिनमें दिखाया गया है कि उनके पड़ोसी ने उन्हें कृषि ड्रोन का उपयोग करकर किस तरह से बचाया है.
Drone saves man from China's #floods!
In Liuzhou, S #China's Guangxi, a man trapped by rising waters was airlifted to safety by #drone after rescue boats couldn't reach him. #tech pic.twitter.com/RC6CMW9DQI— Shanghai Daily (@shanghaidaily) June 30, 2025
ड्रोन 100 KG वजन उठाने में सक्षम
ड्रोन 100 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम था और इसका इस्तेमाल आम तौर पर ईंटों और सीमेंट को ढोने या कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए किया जाता है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि पड़ोसी लाई ने ड्रोन की उठाने वाली रस्सी के एक छोर पर रेत की बोरी बांधकर और उसमें सुरक्षा बकल लगाकर एक अस्थायी हार्नेस तैयार किया.
कैसे बनाई योजना?
उन्होंने ड्रोन को उस शख्स के पास उड़ाया और फोन पर उसे निर्देश दिया कि वह रेत की बोरी पर बैठ जाए और अपने हाथ-पैरों को सुरक्षा बकल से ड्रोन की रस्सी से बांध ले. वीडियो में एक ड्रोन 65 फीट की ऊंचाई पर उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि वो शख्स लटका हुआ है. ड्रोन ने पेड़ों और खंभों के बीच से उड़ान भरकर व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से सड़क तक लाया.
कई शहरों में चेतावनी
लाई ने अगस्त में ड्रोन चलाना सीखा था और कहा कि उन्होंने जो किया वह गैर-कानूनी था, लेकिन उस वक्त वह सिर्फ़ उस शख्स को बचाना चाहते थे. उन्होंने बीजिंग न्यूज़ से कहा, 'मुझे पता है कि मानवयुक्त ड्रोन गैर-कानूनी हैं, लेकिन उस वक्त मैं घर के ढहने के बारे में चिंतित था और लोगों को बचाने के लिए उत्सुक था, इसलिए मैं आपको इसकी नकल करने की सलाह नहीं देता.' जल संसाधन मंत्रालय के मुताबिक, 'पिछले दो दिनों में भारी तूफान के कारण युन्नान, गुइझोउ, गुआंग्शी और हैनान में 13 प्रमुख नदियों का जलस्तर चेतावनी लेवल से ऊपर पहुंच गया है, जैसा कि राज्य टेलीविजन ने बताया है.'