Viral News: आज भी कई ऐसे पेशे हैं जिन्हें 'मर्दों का काम' मान लिया गया है, जैसे फॉरेंसिक पैथोलॉजी, भारी शवों को उठाना, देर रात तक काम करना और तकनीकी सर्जरी जैसे काम महिलाओं के लिए उपयुक्त नहीं माने जाते. लेकिन चीन की यानयान ने इस धारणा को न सिर्फ गलत साबित किया है, बल्कि अपनी ताकत, हुनर और हिम्मत से दुनियाभर का ध्यान खींचा है. दक्षिण-पश्चिमी चोंगकिंग नगर पालिका में फॉरेंसिक साइंस लेब में काम करने वाली 26 वर्षीय यानयान पिछले तीन सालों में 600 से ज्यादा शवों की जांच कर चुकी हैं.
मस्कुलर बॉडी और सोशल मीडिया पर छाईं यानयान
यानयान सिर्फ प्रोफेशनली ही नहीं, बल्कि फिजिकली भी काफी मजबूत हैं. सोशल मीडिया पर उनके 14,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपनी फिटनेस से जुड़ी पोस्ट डालती हैं. वे 120 किलो तक डेडलिफ्ट कर सकती हैं और एक हाथ से चेनसॉ भी संभाल सकती हैं. उनका मानना है कि इस फील्ड में बेहतर प्रदर्शन के लिए फिट रहना जरूरी है, क्योंकि कभी-कभी 150 किलो तक के शव भी उठाने पड़ते हैं.
महिलाओं को अब भी किया जाता है नजरअंदाज
फॉरेंसिक के क्षेत्र में महिलाओं को आज भी कमतर आंका जाता है. यानयान बताती हैं कि कुछ संस्थान तो फॉरेंसिक डॉक्टर की पोस्टिंग के लिए केवल पुरुषों को ही प्राथमिकता देते हैं. वहीं कई लोग इस प्रोफेशन को अशुभ मानते हैं और यहां तक कि डॉक्टरों से हाथ तक मिलाने से इनकार कर देते हैं. हालांकि यानयान को उनके परिवार और पति का पूरा सपोर्ट मिला है. उनके पति भी फिटनेस के शौकीन हैं और दोनों मिलकर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करते हैं.
समाज को देना चाहती हैं एक संदेश
यानयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल लोगों की सोच बदलने के लिए करती हैं. वे चाहती हैं कि लोग फॉरेंसिक डॉक्टर्स के काम को सम्मान दें, क्योंकि यही काम मृतकों को न्याय दिलाने में मदद करता है. वे लगातार नई तकनीकों को सीख रही हैं ताकि इस क्षेत्र में और दक्ष हो सकें. उनका मानना है कि "जब तक जीवन है, उसका आनंद लें."