trendingNow12647826
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

अंतरिक्ष में किससे जंग लड़ने की तैयारी कर रहा चीन? बनाई ‘प्लैनेटरी डिफेंस फोर्स’, भर्ती भी करने लगा

China News: चीन ने दुनिया को एक बार फिर हैरान कर गिया है. बता दें कि चीन के द्वारा एक विज्ञापन जारी किया गया है. इसके तहत ग्रह रक्षा बल के लिए कर्मचारियों की भर्ती होने जा रही है. 

 अंतरिक्ष में किससे जंग लड़ने की तैयारी कर रहा चीन? बनाई ‘प्लैनेटरी डिफेंस फोर्स’, भर्ती भी करने लगा
Abhinaw Tripathi |Updated: Feb 15, 2025, 10:08 PM IST
Share

China News: चीन अपनी तकनीकी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. अक्सर देखा जाता है कि चीन कोई ऐसी खोज करता है जिस पर दुनिया भर की निगाहें टिक जाती हैं. अब चीन अंतरिक्ष में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में लगा है. इसके तहत ग्रह रक्षा बल के लिए कर्मचारियों की भर्ती कर रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि 2032 में एक क्षुद्रग्रह संभावित रूप से पृथ्वी से टकरा सकता है.

क्षुद्रग्रह की निगरानी करेंगे विशेषज्ञ
एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि चीन ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्योग के राष्ट्रीय रक्षा प्रशासन ने तीन ग्रह रक्षा विशेषज्ञों को नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है. ये कर्मचारी पृथ्वी के निकट क्षुद्रग्रह की निगरानी करेंगे. साथ ही साथ ये ये इन क्षुद्रग्रहों की शुरूआती चेतावनी को लेकर शोध करेंगे. 

जारी हुआ विज्ञापन
इस भर्ती के लिए चीन के द्वारा विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन के मुताबिक फॅार्म वही भर सकते हैं जिनकी उम्र 35 साल से कम हो और जिनकी पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इसके अलावा उनके पास पेशेवर और तकनीकी योग्यताएं हो और जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) और उसके नेता शी जिनपिंग के साथ जुड़ी विचारधारा का समर्थन करते हों. बता दे जिस क्षुद्रग्रह के लिए चीन ने भर्ती निकाली है इसे पहली बार दिसंबर के अंत में चिली में NASA द्वारा वित्त पोषित क्षुद्रग्रह स्थलीय-प्रभाव अंतिम चेतावनी प्रणाली स्टेशन पर वैज्ञानिकों द्वारा देखा गया था. उस समय, अंतरिक्ष चट्टान के पृथ्वी से टकराने की संभावना 1.3 प्रतिशत बताई गई थी, जो एक सप्ताह के भीतर लगभग दोगुनी होकर 2.3 प्रतिशत हो गई. 

नहीं है कोई उल्लेख
भर्ती अभियान 2024 YR4 पर बढ़ते फोकस के बीच हुआ है. एक क्षुद्रग्रह है जिसकी 2032 में पृथ्वी से टकराने की संभावना है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र का अंतरिक्ष मिशन योजना सलाहकार का ग्रुप इसपर चर्चा करने के लिए नियमित रूप से बैठक कर रहे हैं. चीन ने ऐसी भर्ती निकाल करके दुनिया को हैरत में डाल दिया है. 

Read More
{}{}