China News: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जिस पर लोगों की निगाहें चली जाती हैं. उत्तरी चीन में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां पर एक कपल ने कुछ ऐसा विवाह भोज आयोजित किया कि ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि इस जोड़े ने 140 मेहमानों को 22,000 युआन (2,61,192 रुपए) की मामूली लागत पर हॉटपॉट रेस्टोरेंट में भोजन का आनंद लेने के लिए बुलाया. फिर यहां जो कुछ भी हुआ उसकी चर्चा होने लगी.
सिचुआन ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार दावत खत्म होने के बाद उन्हें दो मीटर का लंबा बिल दिया गया. ये बिल चीनी इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल होने लगा. बता दें कि 26 वर्षीय दुल्हन और उसके 27 वर्षीय पति ने 1 मई को शांक्सी प्रांत के ताइयुआन में फेमस हॉटपॉट चेन हैडिलाओ के एक आउटलेट में अपने विवाह का जश्न मनाया.
इस जश्न को लेकर कपल ने बताया कि एक दोस्त ने उन्हें हॉटपॉट रेस्टोरेंट में उन्हें शादी आयोजित करने का सुझाव दिया था. उन्होंने हैडिलाओ रेस्टोरेंट के प्रशंसक भी हैं. उन्होंने एक बार मजाक में कहा था कि हमारी शादी वहां हो सकती है. इस रेस्टोरेंट से पहले उनकी शादी कहीं और होने वाली थी लेकिन वहां से रद्द कर दी गई तब जाकर दोनों ने यहां पर शादी की.
इस जोड़े ने हैडिलाओ को और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए एक डिस्प्ले लगाया साथ ही साथ लाल गुब्बारों से रेस्टोरेंट के मेन गेट को सजाया. इसके अलावा उन्होंने डांस भी किया जिसे शादी के समय करने के लिए सीखा था. उन्होंने दो घंटे की शादी को एक सुकून भरे माहौल में होने वाली शादी बताया, जहां मेहमानों ने एक-दूसरे से मिलकर और साथ में भोजन करके आनंद लिया. MY News के मुताबिक आमतौर पर पारंपरिक चीनी शादियों में अक्सर भव्य भोज और महंगी वाइन शामिल होती हैं. पूर्वी जियांग्सू और झेजियांग प्रांतों जैसे विकसित क्षेत्रों में 10 लोगों के लिए एक टेबल की कीमत आमतौर पर कम से कम 5,000 युआन (US$700) होती है.