trendingNow12834553
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

मोहमाया के जाल में फंस रहा चीन; लड़कियां बना रहीं हुस्न का शिकार, सरकारी कर्मचारियों से कहा- दूर रहो

China News: चीन ने अपने सरकारी कर्मचारियों को सिडक्टिव ब्यूटी वाली महिलाओं से सतर्क रहने की अपील की है. क्योंकि विदेशी जासूस चीन का राज जानने के लिए कर्मचारियों को हैनीट्रैप का शिकार बना रहे हैं.

मोहमाया के जाल में फंस रहा चीन; लड़कियां बना रहीं हुस्न का शिकार, सरकारी कर्मचारियों से कहा- दूर रहो
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 10, 2025, 07:06 PM IST
Share

China News: अपनी तकनीक की वजह से दुनिया भर में फेमस चीन अब मोहमाया के जाल में फंस रहा है. जिसने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है. जिसे देखते हुए सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि उन महिलाओं से बच कर रहे जो हुस्न के जाल में लोगों को फंसाती हैं. विदेशी जासूस चीन का राज जानने के लिए कर्मचारियों को हैनीट्रैप का शिकार बना रहे हैं. जासूसों के निशाने पर सरकारी अधिकारी भी हैं. ऐसे में सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. जानिए क्या है पूरा मामला. 

शिकार हुआ कर्मचारी
चीनी मंत्रालय ने खास करके सिडक्टिव ब्यूटी वाली महिलाओं से सतर्क रहने की अपील की है. क्योंकि हाल में ही चीन ने तीन जासूसी साजिशों को नाकाम किया उसमें से एक सरकारी अधिकारी को सिडक्टिव ब्यूटी वाली महिला ने अपने जाल में फंसाया था. इस अधिकारी का नाम ली है जो विदेश दौरे पर था और हुस्न का शिकार हो गया. उसे इंटीमेट तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल किया गया और उसे चीन के गोपनीय दस्तावेंजों की डिमांड की गई. वह चीन आकर ऐसा करने पर मजबूर हुआ और जासूसी के आरोप में उसे 5 साल की सजा सुनाई गई. 

जुए की लत
इसके अलावा होउ नाम के एक अधिकारी को जासूसी के आरोप में नौकरी से हाथ धोना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होउ को जुए की लत लगी थी इस वजह से उसने बहुत पैसों का नुकसान किया था, इन पैसों को वापस पाने के लिए गोपनीय दस्तावेजों की तस्वीरें लेकर विदेशी जासूसी एजेंसियों को बेच दिया. जब इस बात का पता चला तो उसे सजा मिली.

एक और केस
वहीं तीसरे मामले में एक युवा अधिकारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. क्योंकि उसे अपने रिश्तेदारों से गोपनीय जानकारियों को साझा किया था. ये जानकारी हासिल करने के बाद उनके रिश्तेदारों ने इसे विदेशी जासूसी एजेंसियों को भेज दिया और प्रशासन को इस बात की भनक लगी तो उसने उसे सजा सुनाई.

Read More
{}{}