China News: कहते हैं कि काम कोई भी हो छोटा- बड़ा नहीं होता है. दुनिया भर में आज बुलंदियों को छूने वाले लोगों ने भी कभी अपने काम की शुरुआत छोटे पैमाने पर की थी. जिन्होंने अपने काम को शिद्दत से किया वो आज बुलंदियों पर हैं, ऐसे और भी बहुत लोग होते हैं जो अपने प्रोफेशन से हटकर जेब खर्च के लिए जॅाब करते हैं. चीन से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर ब्रिटेन से फिल्म निर्देशन में मास्टर डिग्री हासिल करने वाली एक महिला पार्ट-टाइम वेटर का काम कर रही है. इसके पीछे की क्या वजह है इसको भी उन्होंने बताया है.
MY न्यूज के बाद डिग्री हासिल करने के बाद साल 2021 में वो चीन वापस लौट आई और साल 2022 में एक ड्रामा क्लब में शामिल हो गई. उन्होंने करीब 1000 से ज्यादा मंच नाटकों पर अभिनय किया, हालांकि 2024 में उन्होंने ड्रामा की नौकरी छोड़ दी जिसकी वजह से उनकी आय काफी ज्यादा कम हो गई. जिसे देखते हुए उन्होंने उन्होंने जून में पार्ट-टाइम काम शुरू किया.
इससे पहले उन्होंने डिलीवरी राइडर के नौकरी के लिए अप्लाई किया हालांकि उनकी शरीर की बनावट की वजह से उन्हें ये नौकरी नहीं मिली, इसके बाद यू शुतियान ने सड़क पर पर्चे बांटने का काम किया और फिर बीजिंग के रेस्टोरेंट्स में उन्हें वेटर की नौकरी मिली. वो अंग्रेजी में बोलकर वहां आने वाले लोगों को समझाती है और उसका अनुवाद करती हैं इससे ग्राहकों की मदद करती हैं. इस नौकरी के बदले मिलने वाले पैसों से ये रोज़मर्रा का खर्च और ऑडिशन के लिए यात्रा का खर्च उठाती हैं.
इस नौकरी को लेकर के उन्होंने बताया कि इसके जरिए उन्हें बातचीत करके कहानियों को जानने का मौका मिलता है जो उनके कला के क्षेत्र में काफी ज्यादा प्रभावी साबित हो सकता है. यू अपने इस काम से काफी ज्यादा प्यार भी करती हैं और उन्हें इस काम को करने में कोई शर्मिंदगी नहीं होती है. अक्सर देखा जाता है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए लोग अलग- अलग रास्तों से होकर के गुजरते हैं, यू भी उसका एक उदाहरण हैं.
F&Q
सवाल- चीन की राजधानी कहां है?
जवाब- चीन की राजधानी बीजिंग है.
सवाल- चीन का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जवाब- चीन का सबसे बड़ा शहर शंघाई है.
सवाल- चीन की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाब- चीन की सबसे बड़ी नदी यांग्त्जी नदी है.
सवाल- चीन की मुद्रा क्या है?
जवाब- चीन की मुद्रा युआन है.