trendingNow12729741
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

दो महिलाओं के साथ तस्वीर! सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, युवक को क्यों कैंसल करनी पड़ गई शादी

China News: चीनी सोशल मीडिया पर दो महिलाओं के साथ एक युवक की तस्वीर वायरल हो गई. जिसके बाद लोग आलोचना करने लगे. लगातार उठ रहे विरोध के स्वर को देखते हुए शादी कैंसल करनी पड़ी. 

दो महिलाओं के साथ तस्वीर! सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, युवक को क्यों कैंसल करनी पड़ गई शादी
Abhinaw Tripathi |Updated: Apr 24, 2025, 08:11 PM IST
Share

China News: कहते हैं कि सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को पता नहीं होता है. चीन में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी वजह से एक  युवक को शादी कैंसल करनी पड़ी. बता दें कि यहां पर शादी के कार्ड में एक युवक को काले सूट में दिखाया गया था. जिसके दोनों ओर सफेद शादी के गाउन में दो महिलाएं थीं, ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. 

कार्ड में लिखा था नाम
माई न्यूज के मुताबिक कार्ड में दूल्हे के नाम के साथ उसकी दो दुल्हनों का नाम भी लिखा था, शादी 19 अप्रैल की दोपहर को शहर के एक हाई-एंड रेस्तरां सेंचुरी जियायुआन बैंक्वेट सेंटर में होने वाली थी. इस पोस्ट को लेकर बिजी के एक पुलिस स्टेशन ने बाद में पुष्टि की कि दो महिलाओं में से एक वास्तव में उस व्यक्ति की पूर्व पत्नी है.  अधिकारियों ने कहा कि शादी की तस्वीर और संबंधित निमंत्रण एक मजाक था. हालांकि इस पोस्ट के बाद शादी समारोह को कैंसल कर दिया गया. हालांकि व्यक्ति ने संकेत दिया कि वह जल्द ही अपनी प्रेमिका के साथ विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की योजना बना रहा है.

रद्द हुई शादी
वहीं बैंक्वेट सेंटर ने 17 अप्रैल को एक बयान जारी कर अपनी शादी की बुकिंग को समाप्त करने की घोषणा की. बयान में कहा गया, जब हमें रिजेर्वेशन मिला, तो हमें पता नहीं था कि इसमें तीन लोगों की शादी शामिल है. आलोचनाओं के बाद ये एहसास हुआ कि यह काफी अपरंपरागत था. हमारे प्रबंधन ने बुकिंग रद्द करने का फैसला किया, क्योंकि यह कानून का अनुपालन नहीं करता है. वहीं बीजिंग झोंग वेन लॉ फर्म के वकील वांग डैनी ने टिप्पणी की कि अगर इस शरारत का उद्देश्य प्रचार करना था, तो व्यक्तियों को हिरासत से लेकर जुर्माने तक की सज़ा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इसने सार्वजनिक व्यवस्था और अच्छे रीति-रिवाजों का उल्लंघन किया और महत्वपूर्ण सामाजिक व्यवधान पैदा किया. 

मिली थी सजा
बता दें कि घरेलू मीडिया ने 2022 में इसी तरह की एक घटना की रिपोर्ट की थी, जब पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसकी एक करीबी दोस्त के साथ अपनी तस्वीरें ऑनलाइन साझा कीं और एक अफवाह फैलाई कि वह दोनों 'पत्नियों' के साथ शादी करेगा. बाद में उसे सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ने के लिए पुलिस ने दंडित किया, हालांकि उसकी सज़ा की बारीकियों का खुलासा नहीं किया गया. बाद में उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन ट्रैफ़िक को आकर्षित करने के लिए शरारत की थी. बता दें कि चीन में द्विविवाह पर प्रतिबंध है. 

Read More
{}{}