trendingNow12828379
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

कौन संभालेगा जिनपिंग की जगह चीन की कमान? इन 6 बड़े चेहरों पर टिकी निगाहें, ब्रिक्स सम्मेलन से भी नदारद राष्ट्रपति

Where  is Chinese President Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के उत्तराधिकारी को लेकर कयास तेज हो गए हैं. जी20 के बाद ब्रिक्स सम्मेलन से भी जिनपिंग की गैरमौजूदगी ने इन खबरों को और बल दिया है. उनके उत्तराधिकारी के तौर पर कुछ नाम सामने आए हैं. 

Xi Jinping
Xi Jinping
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jul 06, 2025, 12:47 PM IST
Share

Chinese President Xi Jinping successor: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के उत्तराधिकारी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कम्युनिस्ट पार्टी के नए नियमों से ऐसी संभावनाओं को बल मिला है, क्योंकि जिनपिंग को उनके बाद दूसरी पंक्ति के नेताओं को जरूरी जिम्मेदारी सौंपने को कहा गया है. 24 सदस्यों वाली पोलित ब्यूरो ने नए दिशानिर्देशों में केंद्रीय नेतृत्व से तमाम मुद्दों पर सहयोग और समन्वय बढ़ाने को कहा है.

चीन के राष्ट्रपति के दावेदार
कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो में शामिल कई प्रभावशाली नेताओं को जिनपिंग के बाद चीन के राष्ट्रपति पद का दावेदार माना जा रहा है. इनमें ये पांच चेहरे सबसे प्रमुख हैं. सार्वजनिक कार्यक्रमों और ब्रिक्स जैसे बड़े सम्मेलन से जिनपिंग की दूरी भी इशारा करती है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में बदलाव करने वाली है. चीन की पहल पर ही बने ब्रिक्स का यह पहला सम्मेलन है, जिसमें जिनपिंग हिस्सा नहीं लेंगे. चीन में आर्थिक स्थिरता, सैन्य नेतृत्व में बदलाव और पार्टी में बढ़ते असंतोष के बीच ये बदलाव हो रहा है. 

जनरल झांग योझिया
जनरल झांग योझिया चीन में पॉवरफुल केंद्रीय सैन्य आयोग के पहले उप प्रमुख हैं. जिनपिंग की गैरमौजूदगी में उनकी ताकत बढ़ी है. पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ समेत कई शीर्ष नेताओं का समर्थन उन्हें प्राप्त है. जिनपिंग ने 2018 में कानून में बदलाव कर अपने कार्यकाल को अनिश्चितकाल तक बढ़ा लिया था. 

ली कियांग-चीन के प्रधानमंत्री
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग लंबे समय से उनके भरोसेमंद नेता हैं. उन्हें 2023 में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. G20 में जिनपिंग की जगह उनकी मौजूदगी दिखाती है कि उनकी दावेदारी कितनी प्रबल है. मंत्रिपरिषद के प्रमुख के तौर पर वो चीन की अर्थव्यवस्था की निगरानी करते हैं. सरकार में नंबर दो की हैसियत से वो जिनपिंग की जगह BRICS summit 2025 में भी हिस्सा लेंगे.

डिंग जुयेजियांग-पहले उप प्रधानमंत्री
चीन के पहले उप प्रधानमंत्री डिंग जुयेजियांग चीन की पोलितब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य भी हैं. वो जिनपिंग के चीफ ऑफ स्टॉफ भी रह चुके हैं और उनके बेहद करीबी हैं. वो चीन की सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी में नीतिगत समन्वय का काम भी देखते हैं. 

वांग हुनिंग
चीन की पीपुल्स राजनीतिक सलाहकार समिति के चेयरमैन वांग हुनिंग की भी दावेदारी है. हुनिंग पार्टी के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक हैं. वो पिछले तीन राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं.शी जिनपिंग के विचारों में उनकी झलक साप दिखती है. हालांकि उन्होंने कभी प्रशासनिक कामकाज नहीं संभाला. 

झाओ लेजी
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने वाले झाओ लेजी पोलितब्यूरो की स्थायी समिति के शीर्ष सदस्यों में से एक हैं. वो चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के प्रमुख भी हैं. इस संवैधानिक और कानूनी मामलों में उनकी पकड़ है. वो चीन सरकार की नीति निर्माण के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. 

ली होंगझोंग-
ली होंगझोंग चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वाइस चेयरमैन हैं. प्रांतीय राजनीति से ऊपर उठकर केंद्रीय राजनीति में आए उभरते सितारों में से एक हैं. पार्टी में उनकी बढ़ती अहमियत और जिनपिंग के प्रति वफादारी से भी उनकी दावेदारी मजबूत हुई है.

 

Read More
{}{}