trendingNow12738707
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

चोर छीन रहा था कैमरा, शख्स ने मार्शल आर्ट से कर दिया चित; दंगल का वीडियो वायरल

Barcelona News: बार्सिलोना में एक चीनी टूरिस्ट से एक चोर ने दिनदहाड़े कैमरा छीनने की कोशिश की. जिसके बाद खुद के बचाव के लिए उसने मार्शल आर्ट का इस्तेमाल किया और चोर को तब तक पकड़ कर रखा जबतक की वहां पुलिस नहीं आ गई. 

चोर छीन रहा था कैमरा, शख्स ने मार्शल आर्ट से कर दिया चित; दंगल का वीडियो वायरल
Abhinaw Tripathi |Updated: May 01, 2025, 10:07 PM IST
Share

Martial Arts: आपने खूब सुना होगा कि दिनदहाड़े चोरी हुई. ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं होता है बल्कि दुनिया भर के कई हिस्सों में ऐसा आलम देखा गया है. बार्सिलोना से भी ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक चीनी पर्यटक का कैमरे एक चोर चुराने की कोशिश करता है. जिसके बाद खुद दी रक्षा करने के लिए पर्यटक ने मार्शल आर्ट का इस्तेमाल किया. पर्यटक का ऐसा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जानें पूरा मामला. 

मार्शल आर्ट का इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक युवक खुद के बचाव के लिए मार्शल आर्ट का इस्तेमाल करता है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के आने तक चोर को रोकने के लिए व्यक्ति ने गर्दन को दबाया हुआ था. इसे स्ट्रैंगलहोल्ड के नाम से भी जाना जाता है, गर्दन को दबाने से मस्तिष्क में हवा या रक्त का प्रवाह बाधित होता है और अक्सर इसका इस्तेमाल आत्मरक्षा में किया जाता है.

पर्यटक है फोटोग्राफर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटक एक फोटोग्राफर है जो शहर में घूमने आए लोगों की तस्वीरें लेता है. जैसे ही व्यक्ति ने पर्यटक के कैमरे को छीनने का प्रयास किया, उसने तुरंत प्रतिक्रिया दी और चोर को जमीन पर गिरा दिया, जबकि भीड़ ने उसके साहस के प्रदर्शन की सराहना की. वहां खड़े लोगों ने तालियां भी बजाई. वीडियो में ये भी देखा जा रहा है कि पर्यटक चिल्ला रहा है और चोर पूरी तरह से उसके चंगुल में है. इंस्टाग्राम पेज ब्रिकेल न्यूज के अनुसार, स्थानीय पुलिस, मोसोस डी'एस्क्वाड्रा, तुरंत वहां पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया. 

लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को एक्स पर 12 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह चीनी लड़का हीरो है. मैं पिछले कुछ महीनों से यूरोप में छुट्टियां मना रहा था, हर जगह चोरों की भावना हास्यास्पद है. यह तीसरी दुनिया के देशों की बात हुआ करती थी.

Read More
{}{}