trendingNow12622545
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Viral video: ये क्या.. कंपनी ने टेबल पर सजा दिए 70 करोड़ रुपये, कर्मचारियों को दिया ऐसा बोनस, लोग बोरे भर-भरकर ले गए नोट

China viral video: चीन की एक क्रेन कंपनी ने कर्मचारियों को अनोखा बोनस दिया. कंपनी ने 70 करोड़ रुपये की नकद राशि टेबल पर रखी और कर्मचारियों से कहा कि वे 15 मिनट में जितना पैसा गिन सकते हैं, उतना ले जा सकते हैं. इस इवेंट ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया.

Viral video: ये क्या.. कंपनी ने टेबल पर सजा दिए 70 करोड़ रुपये, कर्मचारियों को दिया ऐसा बोनस, लोग बोरे भर-भरकर ले गए नोट
Shivam Tiwari|Updated: Jan 29, 2025, 05:52 PM IST
Share

Viral Video: कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को विशेष बोनस देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाती हैं. चीन की एक क्रेन कंपनी ने ऐसा ही कुछ किया. इस कंपनी ने कर्मचारियों के लिए एक पार्टी आयोजित की और एक अनोखी प्रतियोगिता रखी. प्रतियोगिता में कंपनी ने टेबल पर S$11 मिलियन (लगभग 70 करोड़ रुपये) की नकद राशि रखी. कर्मचारियों से कहा गया कि वे 15 मिनट के भीतर जितना चाहें उतना पैसा गिनकर ले सकते हैं. यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए. 

हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट्स डॉयिन, वेइबो और इंस्टाग्राम पर वायरल खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बड़ी टेबल दिखाई देती है, जिस पर बहुत सारा पैसा रखा नजर आ रहा है. इसके बाद  कर्मचारी पैसे गिनने लगते हैं और जितना गिन पाते हैं, वह पैसा घर ले जाते हैं. इस इवेंट ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mothership (@mothershipsg)

शख्स ने 15 मिनट में 100,000 युआन (S$18.7K) 

रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने 15 मिनट में 100,000 युआन (S$18.7K) की नकद राशि गिनने में सफलता प्राप्त की. जबकि, अन्य कर्मचारी भी जल्दी-जल्दी पैसे गिनने की कोशिश करते रहे और जितना हो सके उतना पैसे जमा किया. वीडियो को पोस्ट करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा, "हेनान कंपनी अपने साल के अंत के बोनस के रूप में मिलियन्स दे रही है. कर्मचारी जितना पैसा गिन सकते हैं, उतना घर ले जा सकते हैं." इस वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 25 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. 

वीडियो देखकर यूजर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

लोगों ने वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. एक शख्स ने मजाक करते हुए लिखा, "मेरी कंपनी भी ऐसा ही करती है, लेकिन पैसे की जगह काम देती है." वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, "यह वही पेपरवर्क है जिसे मैं चाहता था, लेकिन कंपनी के पास कुछ और ही योजना थी." एक अन्य शख्स ने लिखा, " इस तरह पैने देने से अच्छा है की कर्मचारी के सीधे खाते में पैसा डाल सकते हैं."

Read More
{}{}