trendingNow12017469
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Dawood Ibrahim Health: दाऊद भाई 1000 पर्सेंट फिट हैं... अंडरवर्ल्ड डॉन के करीबी ने बताई अंदर की बात

Dawood Ibrahim Latest News: 24 घंटे से भी ज्यादा समय से दाऊद इब्राहिम की एक खबर दो देशों में वायरल थी. पाकिस्तान के कराची में रह रहे अंडरवर्ल्ड डॉन को किसी ने जहर दे दिया था. अब दाऊद के करीबी ने बताया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. 

Dawood Ibrahim Health: दाऊद भाई 1000 पर्सेंट फिट हैं... अंडरवर्ल्ड डॉन के करीबी ने बताई अंदर की बात
Anurag Mishra|Updated: Dec 19, 2023, 07:11 AM IST
Share

Dawood Ibrahim Karachi News: भाई की मौत की खबर एक अफवाह है, इसका कोई आधार नहीं है. वह 1000 पर्सेंट फिट हैं... भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील ने यह दावा किया है. भारत ही नहीं, पाकिस्तान की सोशल मीडिया में भी ऐसी खबरें आ रही थीं कि दाऊद को किसी ने जहर दे दिया है. कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया था जिससे इन अटकलों को बल मिला. अब शकील ने TOI से इस खबर को अफवाह बताया है. भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन इस समय आईएसआई का एसेट बन चुका है. ऐसे में छोटा शकील ने कहा कि शरारत करने के इरादे से समय-समय पर ऐसी अफवाहें फैलाई जाती हैं. 

जब मैं पाकिस्तान में मिला तो...

पाकिस्तान में रविवार रात इंटरनेट बंद होने लगा तो अफवाहें सच मानी जाने लगीं. इस समय शकील ही डी-कंपनी का ग्लोबल ऑपरेशन देखता है. उसने दावा किया जब पाकिस्तान में वह मिला तो 'भाई' बिल्कुल ठीक थे. 

ISI का मेहमान है दाऊद

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इंटेलिजेंस सूत्रों ने भी ऐसी संभावना से इनकार किया है कि दाऊद इब्राहिम को किसी अपने ने जहर (Dawood Ibrahim Poison News) दे दिया. इसकी बड़ी वजह यह है कि दाऊद लंबे समय से पाकिस्तानी एजेंसियों के मेहमान की तरह कड़ी सुरक्षा घेरे में रहता है. उसके अपने वफादार आदमी उसे सिक्योरिटी देते हैं. ISI के लिए वह एसेट की तरह है क्योंकि पाकिस्तानी एजेंसी उसे भारत के खिलाफ जिहादी आतंक के हथियार के तौर पर देखती है. आईएसआई बराबर दाऊद की देखरेख में लगी रहती है क्योंकि इस समय वह अमेरिका के रेडार पर भी है.

हो सकता है अस्पताल गया हो

हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हाल में एक मिलिट्री बेस पर उसे अस्पताल में भर्ती न किया गया हो. हाल के समय में पाकिस्तान में भारत के कई दुश्मनों की अज्ञात शख्स के हमले में मौत हुई है. सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इस बात को लेकर चिंतित लग रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उसके कई एसेट को 'हिट' किया जा सकता है. 

दाऊद की हेल्थ के साथ-साथ पाकिस्तान में यह दावा भी किया गया था कि पाकिस्तानी क्रिकेट लीजेंड जावेद मियांदाद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. वह भी अंडरवर्ल्ड डॉन के करीबी हैं. 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद को पाकिस्तान ने शरण दे रखी है लेकिन अपनी धरती पर उसके होने से इनकार करता रहता है. भारतीय इंटेलिजेंस का मानना है कि शकील भी कराची के क्लिफ्टन एरिया में मौजूद है लेकिन पाक इनकार करता है.

Read More
{}{}