trendingNow12850158
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

दाऊद इब्राहिम इस हुस्न ए मल्लिका को नाचते देख प्यार में बौरा गया था, दिलाया देश का सबसे बड़ा ईनाम! पीएम बनना चाहती थीं हसीना

Dawood Ibrahim Mehwish Hayat love story:  दाऊद इब्राहिम ऐसा नाम जो शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी, अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह किसी हसीना को नाचते हुए देख ले और उसका दीवाना हो जाए यह कम ही लोग जानते होंगे. आइए जानते हैं कौन हैं दाऊद इब्राहिम के दिल को चुराने वाली हुस्न ए मल्लिका जिसके प्यार में पागल हो गए थे दाऊद इब्राहिम.

दाऊद इब्राहिम इस हुस्न ए मल्लिका को नाचते देख प्यार में बौरा गया था, दिलाया देश का सबसे बड़ा ईनाम! पीएम बनना चाहती थीं हसीना
krishna pandey |Updated: Jul 22, 2025, 09:19 AM IST
Share

Dawood Ibrahim Pakistani actress Mehwish Hayat connection: दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी, अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह जो आज भी सभी के लिए रहस्य बना हुआ है. 1993 के मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड, ड्रग्स तस्करी, हवाला और गैंगस्टर गतिविधियों का सरगना, दाऊद की जिंदगी जितनी कुख्यात है, उतनी ही सनसनीखेज हैं उसकी प्रेम कहानियों और उससे जुड़ी कई अफवाहें. अब तक उसका कई हसीनाओं के साथ नाम जुड़ चुका है. उसमें एक ऐसी हुस्न ए मल्लिका हैं जिनको नाचते हुए देख दाऊद प्यार में पागल हो गया था. प्यार में ऐसा दीवाना हुआ कि दाऊद ने उसे न सिर्फ फिल्मों में बड़ा ब्रेक दिलवाया, बल्कि देश का एक बड़ा सम्मान भी दिलवाया. और तो और, इस हसीना का सपना था कि एक दिन प्रधानमंत्री भी बने.

किस हसीना के प्यार में पागल थे दाउद इब्राहिम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वैसे तो दाउद इब्राहिम का कई भारतीय और कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज के साथ नाम जुड़ा है. वो हमेशा ही खूबसूरत हसीनाओं से घिरा रहा है. लेकिन पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात को नाचते हुए देख दाउद प्यार में इस कदर पागल हुए कि उसे पाकिस्तान देश का बड़ा ईनाम भी दिला दिया था. वैसे भी दाऊद की कुख्यात जिंदगी के साथ-साथ उसकी निजी जिंदगी की अफवाहें भी हमेशा चर्चा में रही हैं. इसी में मेहविश हयात से कथित कनेक्शन की कहानी भी सामने आई.

मेहविश हयात से दाउद इब्राहिम का कनेक्शन
2019 में जब पाकिस्तानी अभिनेत्री मेहविश हयात को उनके देश का प्रतिष्ठित सम्मान 'तमगा-ए-इम्तियाज' मिला. तभी दाऊद का नाम उनके साथ जोड़ा गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि दाऊद ने मेहविश को एक आइटम नंबर में देखा और उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. कहा गया कि उसने अपने रसूख का इस्तेमाल कर मेहविश को फिल्मों में बड़ा ब्रेक और यह सम्मान दिलवाया.

मेहविश ने कबूला सच?
मेहविश, जो 'जवानी फिर नहीं आनी', 'पंजाब नहीं जाऊंगी' और 'लोड वेडिंग' जैसी सुपरहिट फिल्मों की स्टार हैं उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया. उन्होंने इसे साजिश बताते हुए कहा कि उनकी कामयाबी उनके टैलेंट और मेहनत का नतीजा है.कुछ खबरों में तो यह भी कहा गया कि मेहविश और दाऊद का रिश्ता सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि निजी भी था. हालांकि, मेहविश ने इन तमाम बातों को सिरे से खारिज किया और इसे साजिश करार दिया.

बॉलीवुड का सपना और पीएम बनने का ख्वाब
मेहविश का नाम सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं रहा. खबरें थीं कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या राय की भूमिका के लिए चुना जा रहा था, लेकिन यह रोल आखिरकार ऐश्वर्या को ही मिला. फिर भी इससे मेहविश की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बनना चाहती थीं प्रधानमंत्री
इसके अलावा मेहविश ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह राजनीति में कदम रखना चाहती हैं और उनका सपना है कि वह एक दिन पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा, "अगर क्रिकेटर इमरान खान पीएम बन सकते हैं, तो एक एक्ट्रेस क्यों नहीं?"

मेहविश विवादों की वजह से रहीं चर्चा में
मेहविश का नाम न सिर्फ दाऊद के साथ, बल्कि कई अन्य विवादों से भी जुड़ा. 2023 में पाकिस्तान आर्मी के रिटायर्ड ऑफिसर मेजर आदिल राजा ने दावा किया कि मेहविश समेत कुछ एक्ट्रेसेज को हनी ट्रैप के लिए इस्तेमाल किया गया. मेहविश ने इन आरोपों को भी खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही, वह भारत-पाक मुद्दों और कश्मीर जैसे विषयों पर भी खुलकर बोलती रही हैं, जिसके चलते वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.

दाऊद की जिंदगी में और भी अफवाहें
दाऊद का नाम पहले भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ उनकी नजदीकियों की खबरें उड़ी थीं. कहा जाता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कई स्टार्स को लॉन्च करने में मदद करता था. हालांकि, इनमें से ज्यादातर बातें अफवाहों तक ही सीमित रहीं. दाऊद की जिंदगी हमेशा रहस्यों से भरी रही है, और उसका असली ठिकाना आज भी एक पहेली है.

Read More
{}{}