Operation Sindoor Pakistan lost AWACS aircraft: भारत ने पाकिस्तान में किस कदर तबाही मचाई है, उसका खुलासा अब हो रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई ने न केवल पाकिस्तान के करीब 4 फाइटर जेट को तबाह कर दिया है बल्कि पाकिस्तान के पंजाब में एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी मार गिराया है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह पाकिस्तान के रिटायर्ड एयर मार्शल मसूद अख्तर खुद कह रहे हैं. उन्होंने खुलासा करते हुए माना कि 9-10 मई की रात को भारतीय सेना के मिसाइल हमलों में पाकिस्तान का एक बेहद कीमती AWACS विमान तबाह हो गया. ये विमान कराची के पास भोलारी एयरबेस पर खड़ा था.
आप भी देखें वह खुलासा
Listen to Former Pak Air Marshal Masood Akhtar confirming that the AWACS was there in hanger in Pak Bholari Air Base when Brahmos missiles hit and also led to the death of several PAF pilots and personnel. #IndiaPakistanWar #awacs #Bholari pic.twitter.com/EugVZwHGiM
— Bawali Baba (Arnav Vyas) (@BaawaliBaba) May 14, 2025
मसूद अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताचीत करते हुए कह रहे हैं 'भारतीय सेना ने एक के बाद एक चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं. हमारे पायलट विमानों को बचाने के लिए भागे, लेकिन चौथी मिसाइल सीधे हैंगर में जा लगी, जहां AWACS खड़ा था. वो डैमेज हो गया और कई लोग मारे भी गए.' यानी अब पाकिस्तानी धीरे-धीरे खुद ही मान रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान में खूब तबाही मचाई है.
क्या है AWACS?
AWACS यानी एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम, पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार था. इसे आसमान की आंख कहा जाता है. ये विमान दूर से दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखता है, अपने लड़ाकू विमानों को सही दिशा देता है और हवाई ऑपरेशन को कंट्रोल करता है. ऐसे में इसका नुकसान पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है, खासकर तब जब भारत के साथ तनाव चरम पर है.
भारत ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया
पाकिस्तानी सेना लगातार दावा कर रही थी कि भारतीय हमलों से उन्हें कोई खास नुकसान नहीं हुआ और उनके सारे सैन्य ठिकाने सुरक्षित हैं. लेकिन मसूद अख्तर के बयान के बाद अब पूरी दुनिया में उनकी बातों की चर्चा हो रही है. जिससे पाकिस्तान का झूठ फिर सामने आ गया है. सैटेलाइट तस्वीरों में भी साफ दिख रहा है कि भोलारी के अलावा नूर खान, सरगोधा और रहीम यार खान जैसे बड़े एयरबेस को भी भारतीय हमलों में भारी नुकसान हुआ है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने भी मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट इमेज के हवाले से इसकी पुष्टि की है. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया कि नुकसान उतना बड़ा नहीं था, जितना दावा किया जा रहा है, लेकिन ज्यादातर नुकसान पाकिस्तानी ठिकानों को ही हुआ.