trendingNow12829046
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

जमीनी हकीकत से अनजान हैं भुट्टो... बिलावल के बयान पर भड़का हाफिज सईद का बेटा

Hafiz Saeed: हाल ही में बिलावल भुट्टो ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत सहयोग करे तो हाफिज सईद और मसूद अजहर को पाकिस्तान उनके हवाले कर सकता है. भुट्टो के इस बयान के बाद हाफिज सईद के बेटे तल्हा का भी स्टेटमेंट आ गया है. 

जमीनी हकीकत से अनजान हैं भुट्टो... बिलावल के बयान पर भड़का हाफिज सईद का बेटा
Tahir Kamran|Updated: Jul 06, 2025, 10:42 PM IST
Share

Hafiz Saeed: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हाल ही में एक बयान दिया है कि पाकिस्तान हाफिज सईद-मसूद अजहर को भारत के हवाले कर देगा अगर, अगर यह एक भरोसे वाले कदम के तौर पर किया जाए. उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में ही उनका विरोध हो रहा है, यहां तक कि आतंकी हाफिज सईद के बेटे तन्हा सईद ने भी नाराजगी जाहिर की है. 

क्या कहा था बिलावल भुट्टो ने?

बिलावल भुट्टो ने अल-जज़ीरा को दिए इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंप सकता है? इसके जवाब में भुट्टो ने कहा,'अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बातचीत होती है, जिसमें आतंकवाद भी एक मुद्दा हो, तो मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान को इन मामलों में कोई ऐतराज होगा. भुट्टो ने आगे कहा कि अगर भारत कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करता है, जैसे सबूत पेश करना और भारतीय गवाहों को कोर्ट में पेश करना तो पाकिस्तान को किसी को सौंपने में कोई दिक्कत नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें:

ना कोई पद, ना ही ताकत, भुट्टो के बयान पर कैसे करें भरोसा? 1947 से अब तक धोखा ही दे रहा पाकिस्तान

जमीनी हकीकत से अनजान हैं बिलावल: तल्हा

भुट्टो के बयान पर पलटवार करते हुए हाफिज के बेटे तल्हा ने नाराजगी जाहिर की. तल्हा ने कहा,'बिलावल को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था. यह बयान पाकिस्तान की नीति, राष्ट्रीय हित और संप्रभुता के खिलाफ है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.' तल्हा ने कहा कि बिलावल या तो जमीनी हकीकत से अनजान हैं या फिर दुश्मन देश का नैरेटिव फैला रह हैं. इस मौके पर तल्हा ने अपने पिता हाफिज सईद का बचाव करते हुए कहा कि हाफिज सईद के किसी भी काम से पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

33 साल की सजा काट रहा हाफिज

बता दें कि हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमलों समेत कई आतंकी घटनाओं का मास्टर मास्टरमाइड रहा है. ना सिर्फ भारत बल्कि उसको कई देशों ने आतंकी घोषित किया हुआ है. पाकिस्तान की नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी (NACTA) ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद दोनों संगठनों पर पाबंदी लगा रखी है. फिलहाल हाफिज सईद आतंक की फंडिंग के मामलों में 33 साल की सजा काट रहा है. इसके अलावा मसूद अजहर भी वैश्विक आतंकी गोषित है.

Read More
{}{}